शाहकोट : पंजाब स्किल डवलपमेंट मिशन ‘मेरा हुनर, मेरी शान’ के तहत इंडुस एडु ट्रेन स्किलिंग ने इंप्लाइज कालोनी नजदीक निम्मावाला स्कूल ढंडोवाल रोड में स्किल डवलपमेंट सेंटर खोला।
इस मौके पर इंडुस एडु ट्रेन स्किलिंग के स्टेट कोऑर्डिनेटर हरजीत सिंह की अगुवाई व इंचार्ज मैडम कंवलप्रीत सिंह की देखरेख में करवाए गए समागम का उद्घाटन ट्रांसपोर्ट मंत्री जत्थेदार अजीत सिंह कोहाड़ व तरसेम मित्तल वाइस चेयरमैन तकनीकी शिक्षा व औद्योगिक सिखलाई बोर्ड पंजाब ने संयुक्त तौर पर किया।
इस दौरान उनके साथ एसडीएम नरिंदर सिंह धालीवाल, नायब सिंह कोहाड़, चेयरमैन मार्केट कमेटी जत्थेदार चरण सिंह सिंधड़, चरन दास गाबा वाइस प्रधान नगर पंचायत शाहकोट, हरबंस लाल अरोड़ा, अनिल गोयल, काला पहलवान, हरीश मित्तल, जगदीश वडैहरा, तरसेम दत्त छुरा, कमलेश मित्तल आदि मौजूद थे।
जत्थेदार कोहाड़ ने कहा कि स्किल सेंटरों में ट्रेनिंग हासिल करने वाले विद्यार्थी अपने हाथों से मेहनत करके रोजगार पैदा कर सकते हैं, उन्हें नौकरियों में भी पहल मिलेगी।
इस अवसर पर अनिल गोयल, सतीश रिहान, मा. बलकार सिंह, जगदीश वडैहरा, सुरिंदर सिंह, अनवर, हरीश मित्तल, तारा चंद, मा. वीर सिंह सचदेवा, अमरजीत सिंह जौड़ा, प्रेम अरोड़ा, पवन पुरी, रोमी सोबती, गुरमीत सिंह बजाज, राहुल पंडित, सुक्खा ढेसी, रणधीर सिंह राणा ठेकेदार, दविंदर सिंह आहलुवालिया, डा. जसवंत सिंह भंडाल, तरसेम अग्रवाल, अमन मल्होत्रा, विनोद उप्पल, शिव नारायण गुप्ता, सुखदयाल सिंह काला, परमिंदर सिंह रूपरा, बोबी कंडा, रौशन लाल गोयल, सोनी मेहरा, नारायण दास डाबर व अन्य मौजूद थे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.