नई दिल्ली : नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्किल ट्रेनिंग लेने के लिए उद्यान विभाग के मालियों और कर्मचारियों का एक दल और विदेश जाएगा।
उन्होंने कहा कि इंडिया गेट के निकट पुराना किला रोड स्थित पालिका परिषद के स्कूल ऑफ गार्डनिंग में मालियों को ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन विदेशों की तर्ज पर पार्क को विकसित करने के लिए उन्हें नए उपकरणों और नए तकनीक के बारे में जानने की भी आवश्यकता है। इस दिशा में एनडीएमसी ने जनवरी महीने में 40 मालियों का एक दल विदेश भेजा था। दल अन्तरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण लेने के लिए विदेश दौरे पर गया था। ऐसा ही एक प्रशिक्षण कार्यक्रम इस वर्ष भी विदेश में आयोजित कराया जाएगा ताकि परिषद के माली बागवानी के क्षेत्र में अन्तरराष्ट्रीय स्तर की जानकारी हासिल कर सकें। इस स्कूल ऑफ गार्डनिंग में उद्यानिकी कौशल विकास के ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्य विभागों के उद्यान कर्मचारियों के लिए भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि एनडीएमसी मालियों के लिए कार्यशाला का आयोजन भी कर रही है। प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहें ‘स्किल इंडिया मिशन’ के तहत एर्गीकल्चर काउंसिल ऑफ इंडिया के सहयोग से पालिका परिषद के मालियों को कौशल प्रशिक्षण देने की दिशा में पहल की जा रही है। यह प्रशिक्षण एनडीएमसी के उद्यान विभाग में कार्यरत कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों के कार्य-कौशल को विभिन्न स्तरों पर बढ़ावा देने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग के कर्मचारियों की लगन, मेहनत और समर्पित प्रयासों से ही परिषद ने इस वर्ष मानसून के दौरान अपना दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा किया है, जो एक सराहनीय कार्य है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। उद्यान विभाग के प्रत्येक कर्मचारी को इस क्षेत्र में लगे हर पौधे की देखभाल करके उनका पालन-पोषण करना चाहिए, ताकि नई दिल्ली क्षेत्र में पौधों के जीवित रहने के प्रतिशत को गत वर्ष की तुलना में और बढ़ाया जा सके।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.