मंडी : नेहरू युवा केंद्र मंडी की जिला सलाहकार समिति की बैठक उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त संदीप कदम ने की। संदीप कदम ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
नेहरू युवा केंद्र मंडी द्वारा चालू वित्त वर्ष के दौरान जिला में 50 नए युवा मंडल गठित करने का लक्ष्य रखा है। युवा मंडल में 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवा ही सदस्य हो सकते हैं। जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से 200 युवाओं को नेतृत्व कौशल तथा सामुदायिक विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवाओं को खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने तथा उनके खेल कौशल को बेहतर बनाने के लिए 50 युवा मंडलों को खेल सामग्री दी जाएगी। जिला में चार खंड स्तरीय तथा एक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इनमें फुटबॉल, कबड्डी, वालीबॉल, एथलेटिक्स आदि की प्रतियोगिताएं होंगी। उपायुक्त ने बताया कि संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत युवक एवं युवतियों को कटिंग टेलरिंग, ब्यूटिशियन व कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला में 10 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पांच कार्यक्रम दो महीने तथा पांच कार्यक्रम चार महीने अवधि के होंगे। स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले युवा मंडलों को पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। खंड स्तर पर प्रथम पुरस्कार आठ हजार रुपये तथा द्वितीय पुरस्कार चार हजार रुपये प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। जिला स्तर पर प्रथम आने वाले युवा मंडल को 25 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। बैठक में जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र मंडी ईरा प्रभात, जिला पंचायत अधिकारी गिरीश समरा आदि मौजूद रहे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.