कौशल विकास योजना में फर्जीवाड़े के खिलाफ प्रदर्शन, पूरे हरियाणा में किया जाएगा आंदोलन

फतेहाबाद : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में हुए कथित फर्जीवाड़े की जिला प्रशासन द्वारा कोई जांच न करवाने और आरोपियों पर कार्रवाई न करने से गुस्साए विद्यार्थियों ने एसएफआइ के बैनर तले फतेहाबाद में जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थी लघु सचिवालय पहुंचे और उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के चलते लघु सचिवालय पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों को पुलिस ने पहले लघु सचिवालय में धारा 144 लागू होने का हवाला देकर जबरदस्ती बाहर रोकने की कोशिश की लेकिन छात्र-छात्राओं में इस फर्जीवाड़े को लेकर जबरदस्त आक्रोश था और छात्राओं ने लघु सचिवालय के अंदर जाकर धरना देकर बैठ गए। इस बात पर विद्यार्थियों व पुलिस कर्मियों के बीच हाथापाई भी हुई। लेकिन उसी दौरान मामला शांत भी हो गया था।

इस फर्जीवाड़े का शिकार हुए विद्यार्थियों व एसएफआइ के पदाधिकारियों ने एडीसी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इन्होंने फर्जीवाड़े की जांच करवाने, फर्जीवाड़ा करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने, उनके केन्द्रों की मान्यता रद करने, इस योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि दिलवाने, एमएम कालेज फतेहाबाद में पार्किंग फीस खत्म करने, गांवों से शिक्षण संस्थानों तक सरकारी बसों का प्रबंध करने तथा सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की मांग की है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में जिले में अनेक संस्थानों द्वारा करोड़ों का फजीवाड़ा किया गया है। इसको लेकर अनेक गांवों से छात्र-छात्राएं पपीहा पार्क में एकत्रित हुए। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए एसएफआई के राज्य प्रधान शाहनवाज, जिला संयोजक महक भारती व सहसंयोजक संजय धांगड़ ने कहा कि करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े की जांच की मांग को लेकर पिछले 3 महीने में प्रशासन को कई बार ज्ञापन देकर फर्जीवाड़ा करने वाले सेंटर व कालेज संचालकों को गिरफ्तार कर छात्राओं को ट्रेनिंग करवा कर उनकी प्रोत्साहन राशि दिलवाने की मांग की गई है। लेकिन जिला प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस बारे सीएम विंडो में शिकायत की गई तो इस मामले में कार्रवाई की बजाय एसपी ने गोलमोल करते हुए मामले का निपटान होने का पत्र भेज दिया। इससे साफ है कि फर्जीवाड़ा करने वालों को प्रशासन व सरकार की शह हासिल है।

शाहनवाज ने कहा कि एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है वहीं दूसरी तरफ बेटियों को कौशल विकास के नाम पर ठगा-जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो एसएफआई चुप नहीं रहेगी। राज्य प्रधान शाहनवाज ने कहा कि एसएफआई के 21वें राज्य सम्मेलन के मौके पर कुरुक्षेत्र में छात्र रैली की जाएगी और इस रैली में भी इस मुद्दे को जोर शोर से उठाकर इसे पूरे हरियाणा का आंदोलन बनाया जाएगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.