राजस्थान में स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी की स्थापना का अध्यादेश जारी, जयपुर में खुलेगा पहला आईएलडी कौशल विकास विश्वविद्यालय

जयपुर : सरकार ने राजस्थान में स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी की स्थापना को हरी झंडी दे दी है | प्रदेश का पहला आई.एल.डी कौशल विकास विश्वविद्यालय जयपुर में खुलने जा रहा है |

राज्य सरकार की पहल के बाद राज्यपाल ने एलईडी कौशल विकास विश्वविद्यालय के गठन को मंजूरी दे दी है | राज्यपाल की मंजूरी के बाद आई.एल.डी कौशल विकास विश्वविद्यालय के गठन का अध्यादेश जारी कर दिया गया |

विधि विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ‘आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय जयपुर अध्यादेश 2017’ पारित हो गया है | राज्यपाल ने दो फरवरी को आई.एल.डी कौशल विकास विश्वविद्यालय के गठन पर मोहर लगा दी | इस संबंध में राज्यपाल की मंजूरी के बाद स्थापित करने और निगमन करने का नोटिफिकेशन जारी हो गया |

राजस्थान विधानसभा सत्र में नहीं होने के कारण राज्यपाल ने विशेष परिस्थितियों में ये अध्यादेश जारी किया है | राज्यपाल ने इस अध्यादेश को पारित करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 213 के खंड 1 में विद्यमान शक्तियों का उपयोग करते हुए इसे मंजूरी दे दी |

गौरतलब है कि स्किल डवलपमेंट पर राजस्थान में चल रही गतिविधियों को कई बार केन्द्र सरकार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय एजेन्सियों द्वारा भी सराहा गया है | राज्य सरकार ने स्किल डवलपमेंट के लिए प्रदेशभर में व्यापक मिशन के तहत कार्य किए, जिसके कारण उद्योगों में स्किल्ड लेबर की उपलब्धता भी बढ़ी है |

आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय जयपुर की स्थापना के बाद राजस्थान की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर उभर सकेगी | वहीं प्रदेश के लाखों युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण हासिल हो सकेगा |

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.