नेशनल स्किल डवलपमेंट कॉरपोरेशन के सहयोग से झारखंड में खुलेंगे चार हेवी व्हीकल मोटर ट्रेनिंग सेंटर

रांची : राज्य के चार जिलों में हेवी व्हीकल मोटर ट्रेनिंग सेंटर खुलेंगे। नेशनल स्किल डवलपमेंट कॉरपोरेशन ने यह प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया है। ये सेंटर देवघर, गोड्डा, धनबाद तथा सरायकेला-खरसावां में खुलेंगे। उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने यह जाकारी मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को समीक्षा बैठक में दी।

मुख्य सचिव ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को कौशल विकास मिशन से जोड़कर लक्षित युवाओं के कौशल विकास पर जोर दिया। उन्होंने 50 हजार बच्चों के कौशल विकास का लक्ष्य हासिल करने के लिए मिशन मोड में काम करने की नसीहत दी। इसके लिए बड़ी संख्या में मेगा स्किल सेंटर स्थापित करने तथा स्वरोजगार से जुड़े विभिन्न अकुशल या अ‌र्द्ध कुशल कर्मियों को कुशल बनाने का निर्देश दिया। विभाग ने जानकारी दी कि पालीटेक्निक, आइअीआइ, कॉलेज व स्कूलों को मिशन सोसाइटी से जोड़ने हेतु आरएफपी तैयार किया जा रहा है तथा राज्य के हर जिले में मेगा सेंटर खोलने का प्रस्ताव है। अब तक सात जिलों में प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं द्वारा 1,989 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है तथा निर्माण के क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों के कौशल का मूल्यांकन कर उपयुक्त प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। बैठक में विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.