अलवर : जिले के खैरथल कस्बे में महिलाओं ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। 400 महिलाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास के नाम पर मिली राशि को एक महिला बैंककर्मियों से मिलीभगत कर हड़प गई। पीड़ित महिलाओं ने इस घटना की शिकायत डीएम और एसपी से की है।
खैरथल के वार्ड नंबर-7 की महिलाओं ने डीएम और एसपी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण के बाद मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को हड़पने वाले आरोपियों की शिकायत कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि जनवरी में उन्हें कांता देवी पत्नी महेंद्र ने अपने घर बुलाया और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एक माह का प्रशिक्षण देने के बाद 10 हजार रुपए की सरकारी प्रोत्साहन राशि देने की बात कही।
इसके बाद बीओबी शाखा मन्नी का बड़ अलवर में खाते खोले गए। आरोपी कांता, सुरेश कुमार, कल्लू उर्फ रत्ती राम, पवन उर्फ बबलू निवासी घासोली ने उन्हें बैंक की पास बुक दी। प्रशिक्षण के बाद महिलाएं पास बुक में राशि की एंट्री कराने बैंक पहुंची तो उन्हें पता चला कि 23 मई 2016 को उनके खाते में सरकार ने उक्त प्रोत्साहन राशि जमा करवा दी, लेकिन आरोपियों ने बैंक कर्मचारियों से मिलीभगत कर उनके खाते से 8 हजार 500 रुपए निकाल लिए।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.