देवघर (झारखंड) : केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय द्वारा देवघर कॉलेज मैदान में लगाये गये पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा स्किल डेवलपमेंट प्रदर्शनी का उदघाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया | इस दौरान राष्ट्रपति ने प्रदर्शनी में लगाये गये 20 स्टॉल का निरीक्षण कर स्किल डेवलपमेंट के लिए संबंंधित ट्रेनिंग की विस्तृत जानकारी प्राप्त की |
केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने राष्ट्रपति को प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी | श्री रूडी ने राष्ट्रपति को अवगत कराया कि प्रदर्शनी में देश भर के 20 सेक्टर के काउंसिल का स्टॉल है | स्टॉल में पांच अप्रैल तक हर सेक्टर से स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार संबंधित जानकारियां युवाओं को दी जायेगी | इन काउंसिलों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दक्ष युवाओं को कौशल विकास मंत्रालय से प्रमाण पत्र दिया जायेगा, इससे दुनिया के किसी भी देश में रोजगार प्राप्त कर सकते है |. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, पावर, ब्यूूटीशियन, मोटर ड्राइविंग व हेल्थकेयर टेक्नीशियन जैसे 20 सेक्टर में रोजगार के अवसर हैं |
इन 20 सेक्टरों की लगी प्रदर्शनी
प्रदर्शनी में ऑटोमोटिव, लॉजिस्टिक्स, पीडब्ल्यूडी लोकोमोटर (दिव्यांग के लिए), इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर एंड फीटिंग, फुड प्रोसेसिंग, वस्त्र व परिधान, हेंडिक्राफ्ट, माइनिंग, पावर, कृषि, ब्यूटी एंड वेलनेस, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, कंस्ट्रक्शन, लौह उद्योग, रबर उद्योग, आधारभूत संरचना, हेल्थकेयर टेक्नीशियन, डोमेस्टिक कर्मचारी व रीटेल सेेल्स शामिल है | कई सेक्टर के स्टॉल में डिस्प्ले के जरिये जानकारी दी जा रही है |
कल से रोजगार मेला, 132 कंपनियों लेंगी हिस्सा
केंद्रीय मंत्री श्री रूडी द्वारा राष्ट्रपति को बताया गया कि चार व पांच अप्रैल को देवघर कॉलेज मैदान में ही कौशल विकास मंत्रालय द्वारा बड़ा रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा | इस रोजगार मेले में 132 नामचीन कंपनियां हिस्सा लेंगी | इसमें हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. कंपनियों दक्ष युवक-युवतियों की नियुक्ति करेगी | उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय, मंत्री राज पलिवार, सांसद निशिकांत दुबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन व भागलपुर सांसद बूलो मंडल थे |
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.