अटारी बाॅर्डर (पंजाब) : सरहदी युवाओं तथा युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पंजाब सरकार बीएसएफ से मिल कर प्रोग्राम आयोजित करेगी।
इसकी शुरुआत अटारी बार्डर पर राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने किया। इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री गुलजार सिंह रणिके, बीएसएफ के एडिशनल जनरल डायरेक्टर अरुण कपूर, आईजी अनिल पालीवाल, डीआईडी जेएस ओबेराय, डीआईजी (जी) आरएस कटारिया, कैबिनेट मंत्री गुलजार सिंह रणिके, अमृतसर के डीसी बसंत गर्ग, तरन तारन के डीसी डीपीएस खरबंदा, अमृतसर देहाती के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह आदि मौजूद थे। इस दौरान राज्यपाल ने सूबा सरकार की तरफ से 48 लाख रुपए देने का भी ऐलान किया।
इसके तहत उनको फौज, पुलिस, फायर ब्रिगेड, सीआईएसएफ, आदि में भर्ती के लिए तैयार करने तथा दूसरे सरकारी विभागों व प्राइवेट सेक्टर में जाने के लायक बनाने को स्किल्ड डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाया जाएगा। इसी उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से स्किल्ड डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने बताया कि सरहदी जिलों में कैंप लगाए जाएंगे। इससे युवाओं को काफी लाभ मिलेगा।
राज्यपाल ने कहा कि सरहदी इलाकों के युवाओं के विकास के लिए ऐसी योजनाओं को अमल में लाना जरूरी है, जिससे वह विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार कमा सकें और सूबे की तरक्की में योगदान डाल सकें। उनका कहना है कि अगर ऐसे युवकों युवतियों को बीएसएफ फोर्स में भर्ती के लिए तैयार करती है तो फोर्स को लाभ तो मिलेगा ही बल्कि युवक भी आत्मनिर्भर हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सरहदी जिलों अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, पठानकोट, फिरोजपुर तथा फाजिल्का जिलों में ऐसे कैंप लगाएगी।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.