पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत फाजिल्का जिले के 1672 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण

फाजिल्का (पंजाब) : पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत हर जिले में 10वीं पास या उससे ज्यादा पढ़े लिखे युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर नौकरी देने के लिए विशेष प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया गया है। इसके तहत फाजिल्का जिले में 1672 युवाओं का चयन कर उन्हें साढ़े चार माह का डाटा एंट्री आपरेटर, बैंकिंग व रिटेल क्षेत्र की ट्रेनिंग दी जा रही है। खास बात ये है कि इस ट्रेनिंग में आर्थिक रूप से कमजोर युवा शामिल किए जा रहे हैं और ये ट्रेनिंग बिल्कुल मुफ्त दी जा रही है।

फाजिल्का में सब्जी मंडी में स्टेट बैंक आफ इंडिया के निकट खोले गए हुनर केंद्र के मैनेजर डॉ. विनोद जांगिड़ ने बताया कि फाजिल्का सेंटर का उद्घाटन नगर कौंसिल अध्यक्ष राकेश धूड़िया ने किया। इस सेंटर में 603 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। मैनेजर डॉ. जांगिड़ ने बताया कि पूरे जिले में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डीसी ईशा कालिया की देखरेख में किया जा रहा है। अबोहर में कल्याण भूमि मार्ग पर बाला जी फार्मेसी कॉलेज में 820 और जलालाबाद 249 चांदी राम धर्मशाला के निकट बनाए सेंटर में 249 युवाओं की ट्रे¨नग का प्रबंध किया गया है।

इस प्रशिक्षण के तहत तीनों सेंटरों में तीन तीन घंटे के तीन बैच रोजाना लगा करेंगे और साढ़े चार माह के प्रशिक्षण के बाद युवाओं को नौकरी भी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इस प्रशिक्षण में सरकार द्वारा बनाए गए लेबर कार्ड धारकों के बच्चों को प्राथमिकता दी जा रही है। फाजिल्का में सेंटर उदघाटन मौके मुख्य अतिथि धूड़िया ने कहा कि हुनर केंद्र पंजाब के बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित होंगे। क्योंकि हुनरमंद व्यक्ति ही अपनी प्रतिभा से समाज की सेवा और अपने परिवार का कल्याण कर सकता है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.