फतेहगढ़ साहिब : शिक्षा व औद्योगिक सिखलाई मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि विद्यार्थियों के स्किल को बढ़ावा देने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी के तहत चमकौर साहिब में एक स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना शीघ्र की जाएगी।
चरणजीत सिंह चन्नी ने समागम ने कहा कि स्किल यूनिवर्सिटी में जो भी छात्र शिक्षा ग्रहण करेगा, उसे वहीं, नौकरी देने का भी प्रावधान किया गया है। इसके अलावा तकनीकी शिक्षा के लिए आइटीआइ, पॉलिटेक्निक कॉलेजों में स्किल डेवलपमेंट के कोर्स शुरू करवाए जाएंगे, इससे हमारे युवाओं को काफी लाभ मिलेगा। प्राइवेट स्कूलों की ओर से की जा रही मनमर्जी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने नया आदेश लागू किया है। उन्होंने कहा कि अब निजी स्कूल आठ फीसद सालाना से अधिक फीस में वृद्धि नहीं कर सकेंगे। हमारी कोशिश है कि युवाओं को बेहतरीन शिक्षा मिल सके। इसके लिए प्रयास जारी हैं।
इस मौके पर डीसी कंवलप्रीत कौर बराड़, एसएसपी अलका मीना, एएसपी गुरजोत ग्रेवाल, राज्य सभा सदस्य शमशेर सिंह दुलो, पार्षद गुरप्रीत सिंह लाली, गुलशन राय बॉबी, मीत प्रधान साधु राम भट्टमाजरा खास तौर से मौजदू रहे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.