कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में टॉपर बालिकाएं करेंगी नि:शुल्क हवाई यात्रा

अजमेर : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा राज ने कहा कि देश में आधी आबादी कही जाने वाली महिलाओं की स्थिति में बड़ा परिवर्तन आया है। वर्तमान में खेल, शिक्षा, विज्ञान और राजनीति सहित कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां बेटियों ने परचम नहीं फहराया हो। आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में एक नई शक्ति बनकर उभरी हैं। उनकी यह रफ्तार अब रुकने वाली नहीं है।

मंत्री राज ने मंगलवार को अजमेर में जयपुर रोड पर दो करोड़ की लागत से बने देश के पहले महिला एवं बाल विकास संकुल का लोकार्पण तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर का समापन किया। इस अवसर पर उनके साथ महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शिवशंकर हेडा, उप महापौर सम्पत सांखला एवं अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में मंत्री राज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में देश और प्रदेश एक नई करवट ले रहा है। अब महिला, दलित, पिछड़े और वंचितों को आगे लाने के लिए शानदार काम किया जा रहा है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश की बेटियां अब घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। खेल, विज्ञान, ज्ञान, राजनीति हो या कोई अन्य क्षेत्र, हर जगह बेटियों ने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने अजमेर में बेटियों को दिए गए कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर को एक अनूठी पहल बताते हुए कहा कि इससे बालिकाओं में नया आत्मविश्वास जगेगा। बालिकाएं इस सीखे हुए हुनर को अपना भविष्य संवारने के लिए उपयोग करें।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने कहा कि आज अजमेर के लिए एक बड़ा अवसर है। देश के पहले महिला एवं बाल विकास संकुल भवन का अजमेर में लोकार्पण हुआ है। इससे महिलाओं एवं बालकों से संबंधित कामकाज को और गति मिलेगी। इसी तरह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष बालिका कौशल विकास शिविर से बालिकाओं को जो ज्ञान मिला है, जो उनका कौशल विकास हुआ है वह उनके जीवन में एक नया और सकारात्मक मोड़ साबित होगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.