जयपुर : राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से अब युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए स्किल लोन दिया जाएगा। उच्चतर श्रेणी के लिए कौशल प्रशिक्षण के लिए युवाओं को डेढ़ लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।
यह निर्णय राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की 18 वीं निदेशक मंडल बैठक की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक जैन ने कहा कि राज्य में अधिक से अधिक कौशल विकास केन्द्र खोले जाएं ताकि युवाओं में रोजगार के लिए हुनर विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को शिल्पकला में भी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए जिससे रोजगार की उपलब्धता के साथ पारम्परिक धरोहर का भी संरक्षण किया जा सके। इससे पहले राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के प्रंबध निदेशक कृष्ण कुणाल ने आरएसएलडीसी की उपलब्धियों का प्रजेंटेशन बैठक में दिया।
उन्होंने निगम की ओर से हाल ही में फेसबुक के माध्यम से आयोजित बूस्ट यॉर बिजनिस इनिशिएटिव कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से कई जिलों में सूक्ष्म, लघु व मझोले उद्यमियों का ऑन स्पॉट फेसबुक पेज बनाया जा रहा है जिससे उनके उद्योगों का डिजीटल प्रचार प्रसार किया जा सके। उन्होंने आरएसएलडीसी की ओर से आयोजित मुद्रा लोन, कन्वर्जेंस योजना, फइनेंशियल लिटरेसी कैम्पेन सहित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.