युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर रोजगार योग्य बनाने के लिए सरकार खोलेगी “15 एकड़ का ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर”

सीकर :  सीकरमें 15 एकड़ जमीन पर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। इसके लिए जगह तलाशी जा रही है। स्थानीय स्तर पर ट्रेनिंग सेंटर खुलने से युवाओं को विभिन्न विभागों में चालक भर्ती के लाइसेंस आदि के लिए जयपुर तक नहीं जाना होगा। अपर परिवहन आयुक्त ने आरटीओ को चिट्ठी जारी कर प्रशासन से जमीन चिन्हित करवाने के निर्देश दिए हैं।

सीकर के अलावा रेलमगरा सहित सभी संभाग मुख्यालयों पर तीन महीने में ट्रेनिंग सेंटर शुरू किए जाने की योजना है। युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर रोजगार योग्य बनाने और हादसों में कमी को लेकर सरकार ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने जा रही है। हाल ही में सरकार ने एडवांस्ड ड्राइविंग में कौशल प्रशिक्षण के लिए एमओयू किया। सरकार का मानना है कि सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए ड्राइविंग की अच्छी ट्रेनिंग जरुरी है। इसके तहत यह योजना लागू की जा रही है। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सके।

ट्रांसपोर्टरोंके पास प्रशिक्षित चालकों की 40 फीसदी कमी : ट्रांसपोर्टरोंके पास प्रशिक्षित चालकों की 40 फीसदी कमी है। ज्यादातर लोग अपने स्तर पर ही वाहन चलाना सीखते हैं। स्कूली वाहनों के दुर्घटना ग्रस्त होने के दौरान जांच में कई दफा चालकों की लापरवाही सामने चुकी है। ऐसे में परिवहन विभाग द्वारा जारी किए जा रहे लाइसेंस पर भी सवाल उठना वाजिब है। ट्रेनिंग सेंटर खुलने से इस अव्यवस्था पर नियंत्रण होगा।

हरदिन बनते हैं 200 लाइसेंस : परिवहनविभाग में हर दिन करीब 200 ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाते हैं। इसमें करीब दो दर्जन भारी वाहन चालक लाइसेंस भी शामिल है। वहीं जिले में करीब एक दर्जन मोटर ड्राइविंग स्कूल दुकानों में चल रही है। किसी भी स्तर पर नियमों की पालना नहीं हो रही है।

ड्राइविंग स्कूल में मिलेगी यह सुविधा

15एकड़ जमीन पर बनाए जाने वाले ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में बड़ा ट्रैक होगा। जिस पर वाहन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। यहां ट्रेनिंग लेने वाले चालक इस प्रमाण पत्र के आधार पर परिवहन विभाग में चालक लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा रोडवेज सहित अन्य विभागों में चालक भर्ती में भारी वाहन चालक परिचालक की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके आधार पर लाइसेंस जारी करवाया जा सकेगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.