स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत राजस्थान परिवहन विभाग देगा निशुल्क ड्राइविंग ट्रेनिंग, पीपीपी मोड पर बनाए जा रहे सेंटर

सीकर (राजस्थान) : जरूरतमंद युवाओं को ड्राइविंग के रोजगार से जोड़ने के लिए अब सरकारी खर्चे पर ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। केंद्र सरकार के स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत सीकर में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोला जा रहा है। सीकर में रामू का बास के पास ड्राइविंग ट्रैक बनाया गया है। सरकार के साथ हुए एमओयू के मुताबिक भविष्य में ड्राइविंग जॉब करने वाले युवाओं को यहां आवासीय ट्रेनिंग दी जाएगी। बचा हुआ काम पूरा होने के बाद संभवतया अगले महीने तक ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।

युवाओं को रोजगार से जोड़ने, ड्राइविंग स्किल डवलप करने और दुर्घटनाओं में कमी के उद्देश्य से केंद्र सरकार के कार्यक्रम के तहत परिवहन विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालयों पर ड्राइविंग सेंटर खोला जा रहा है। सीकर में राइज इंडिया स्किल्स सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रामू का बास में छह एकड़ जमीन पर ट्रैक बनाया जा रहा है। यहां युवाओं को होस्टल की सुविधा भी दी जाएगी। ट्रेनिंग के बदले युवाओं से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। लेकिन भविष्य में ड्राइविंग जॉब करने वाले जरूरतमंद युवाओं को यहां हल्के भारी वाहनों को चलाने का एक से दो महीने तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद युवाओं को जॉब भी मुहैया करवाई जाएगी। इसके लिए वाहनों की व्यवस्था भी संबंधित फर्म द्वारा अपने खर्च पर की जाएगी।

30 सीट का होगा एक बैच

ड्राइविंग सेंटर में 30-30 अभ्यर्थियों के बेच चलाए जाएंगे। इसमें बेटियों को भी ड्राइव की ट्रेनिंग दी जाएगी। युवाओं को ट्रेनिंग के बाद लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाएगा। सरकारी स्तर पर ट्रेनिंग से विदेशों में ड्राइवर के जॉब के लिए जाने वाले युवाओं को मदद मिलेगी।

डेढ़ करोड़ में तैयार होगा सेंटर | पीपीपी मोड पर बनाए जा रहे सेंटर पर करीब डेढ करोड़ रुपए खर्च होंगे। संबंधित फर्म द्वारा छह एकड़ जमीन लीज पर ली गई है। यहां ट्रैक के साथ होस्टल भी बन रहा है। ट्रेनिंग के लिए वाहन, युवाओं को रहने-खाने की सुविधा मिलेगी। ट्रैक पर सेंसर लगाए जाएंगे। ताकि ट्रेनिंग के बाद एग्जाम में ऑन लाइन मॉनिटरिंग हो सके। ड्राइविंग का जॉब करने वाले युवाओं को यहां ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। युवाओं से ट्रेनिंग का पैसा नहीं लिया जाएगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.