रिफाइनरी के अनुकूल कौशल विकास करने के लिए Rs.107 करोड़ लागत से बनेगा सेंटर फाॅर एक्सीलेंस

जयपुर :  राज्य के युवाओं का रिफाइनरी के अनुकूल  कौशल विकास करने के लिए पचपदरा में 107 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर फार एक्सीलेंस बनाया जाएगा। रिफाइनरी कंपनी के सीएसआर मद से उक्त बजट खर्च किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर के स्तर पर 100 एकड़ जमीन का चयन करके सचिव राजस्व के पास भेज दिया गया है।

अब राज्य सरकार की ओर से सेंटर फार एक्सीलेंस के नाम से जमीन का ट्रांसफर किया जाएगा। पेट्रोलियम विभाग के निदेशक बीएस राठौड़ ने बताया कि अगले चार साल में रिफाइनरी बनकर तैयार हो जाएगी। ऐसे में रिफाइनरी के लिए बड़े पैमाने पर राज्य के स्किल युवाओं की जरूरत पड़ेगी। इन युवाओं का कौशल विकास करने के लिए सेंटर फार एक्सीलेंस सीएसआर मद से बनाया जाएगा, जहां पर युवाओं की प्रतिभा के अनुसार उनके कौशल का विकास किया जाएगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.