जयपुर : प्रदेश में स्किल ट्रेनिंग के नाम पर हो रहे घोटाले का खुलासा होने के बाद अब राजस्थान स्किल एंड लाइवलिहुड डवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने जयपुर, कोटा, नागौर, हनुमानगढ़, राजसमंद, चूरू और चित्तौड़गढ़ के 27 स्किल ट्रेनिंग सेंटर्स को तत्काल बंद करने का फैसला किया है।
इसमें सबसे ज्यादा जयपुर के 11 सेंटर हैं। इसके अलावा कोटा के 6, चूरू के 4, राजसमंद के 2 और हनुमानगढ़, नागौर चित्तौड़ का एक सेंटर है। भास्कर ने 4 मार्च को स्किल ट्रेनिंग घोटाले का खुलासा किया था।
चार मार्च को ही आरएसएलडीसी की इंस्पेक्शन टीमों ने प्रदेश भर के स्किल ट्रेनिंग सेंटर्स का दौरा किया। इन टीमों ने रिपोर्ट में स्किल सेंटर्स पर भारी गड़बड़ियां बताई गई। इसका असर यह होगा कि इन सेंटर्स पर अब कौशल विकास का प्रशिक्षण नहीं चलाया जा सकेगा।
बैच रद्द, भुगतान भी रोके, वेबसाइट से नाम भी हटाए
आरएसएलडीसी ने इन सभी ट्रेनिंग सेंटर्स को बंद करते हुए वहां चल रहे बैचेज को निरस्त कर सेंटर्स के भुगतान पर भी रोक लगा दी है। आरएसएलडीसी की वेबसाइट से भी इन सेंटर्स के नाम हटा दिए हैं। अब संबंधित अधिकारियों द्वारा सेंटर हटाए जाएंगे। इनमें जयपुर के सी स्कीम स्थित स्टाइल एन सिक्सेसर, प्रतापनगर स्थित प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर, गौनेर में हेकार्ड, फुलेरा में नेफा, बगरू में एटीडीसी, शाहपुरा में इंडिया केन और नेफा, जमवा रामगढ़ में श्री बीरबल मेडिकल एज्यूकेशन सोसायटी, पावटा में ड्रीम्ज ट्रस्ट, सीकर रोड रामपुरा डाबरी में श्री टेक्नोलॉजी और खिरनी फाटक पर क्लेन प्रकाश सेंटर को बंद करने का निर्णय हुआ है।
वहीं कोटा स्थित चंबल इंडस्ट्रीयल एरिया में भाटिया एंड कंपनी, सीपी टावर में करियर प्वाइंट लिमिटेड, सांगोद में भंवर लाल नाहाटा स्मृति संस्थान, संस्कार होस्टल में मेवार यूनिवर्सिटी, भामाशाह मंडी में श्री टेक्नोलॉजी, रंगबाड़ी में स्व जागृति योग समिति सेंटर को बंद किया जाएगा। चूरू में रीको स्थित महेंद्र कुमार एंड संस, सरदारशहर में जीआरएआर एकेडमी तथा एसटीईपी और तारानगर में आईसीए इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड को बंद किया जाएगा। राजसमंद में देवगढ़ बस स्टेंड पर स्थित एलीज, कांकरोली में स्किल एज्यूकेशन प्राइवेट लिमिटेड, नागौर में आईसीए, हनुमानगढ़ टाउन में नीफा तथा चित्तोड़गढ़ में सत्गुरू संस्थान स्किल सेंटर को बंद किया जाएगा।
लगातार रही थीं शिकायतें
स्किल ट्रेनिंग सेंटर्स की शिकायतें प्रोजेक्ट शुरू होने के साथ ही आने लगी थीं। जिन लोगों ने इन सेंटर्स पर ट्रेनिंग ली उन्होंने यहां हो रही फर्जीवाड़े को लेकर कई बार आरएसएलडीसी को ऑनलाइन शिकायतें भेजीं। इन शिकायतों की एक सूची विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब के साथ दी गई है। इसमें शिकायतकर्ता बता रहे हैं कि ट्रेनिंग के नाम पर उन्हें कुछ नहीं सिखाया गया और शिकायत करने पर सेंटर से निकाल दिया गया।
सीएमने लगाई थी फटकार
उष्स्पति त्रिपाठी, जीएम,आरएसएलडीसी 4 मार्च को खबर में प्रकाशित होने के बाद मुख्यमंत्री स्किल विभाग के अफसरों की बैठक लेकर पूरे मामले की जानकारी ली थी। उन्होंने लापरवाही के लिए अफसरों को कड़ी फटकार लगाते हुए फर्जी सेंटर्स पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे। जैसे जैसे मामले सामने रहे हैं हम कार्रवाई कर रहे हैं। अब तक 27 सेंटर्स को बंद करने के आदेश किए हैं।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.