रायपुर (छत्तीसगढ़) : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपनी सरकार के अगले 18 माह के कार्यकाल को छह भागों में बांट दिया है। सोमवार को कलेक्टर्स कॉफ्रेंस में उन्होंने सभी कलेक्टरों को तीन तीन माह के लिए कार्यलक्ष्य देते हुए योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए उन्होंने कहा कि स्कूलों की कुंडली को वेबसाइट में अपलोड किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान पर कहा कि इस अभियान से स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी कुछ जिलों में सुधार की जरूरत है। डॉ. सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय वेबसाइट में स्कूलवार सभी शिक्षकों के नाम तथा शिक्षा का स्तर दर्ज करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पब्लिक डोमेन में जानकारी उपलब्ध होने से शैक्षणिक कार्य में पारदर्शिता और बच्चों की पढ़ाई में गुणवत्ता आएगी। उन्होंने कहा
- आश्रम शालाओं और छात्रावासों का बेहतर रखरखाव, छात्रावास प्रबंध समितियों की बैठकें हर महीने हों
- स्कूलों में गणित और अंग्रेजी की पढ़ाई अधिक मजबूत बनाएं।
- कौशल विकास में बस्तर सर्वश्रेष्ठ। बेमेतरा जिले में कौशल विकास के प्रदर्शन में सुधार की जरूरत।
- जशपुर जिले के 600 युवाओं को विशेष पहल के तहत प्रमुख व्यवसायों के प्रशिक्षण के लिए जिले से बाहर भेजा गया। अन्य जिलों में भी ऐसा हो।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.