स्थानीय युवाओं की पढ़ाई शुरू होने व रोजगार से रुकेगा पलायन और होगा क्षेत्र का विकास: दिनेश उरांव

लोहरदगा (झारखंड) : लोहरदगा कुड़ू के टिको में आईटीआई की पढाई शुरू होने से युवकों का पलायन रुकेगा और क्षेत्र का विकास होगा। मैट्रिक और 12वीं पास युवाओं के लिए यह संस्थान रोजगार का माध्यम बनेगा। यहां चार ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण के लिए यहां अच्छा माहौल है, प्रशिक्षक और प्रशिक्षनार्थी एक ही कैम्पस मे रहेंगे। उक्त बातें कुड़ू के टिको में नवनिर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए झारंखंड विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहीं।

उन्होंने कहा कि सरकार श्रम नियोजन एवं कौशल विकास के लिए राज्य के सभी प्रखंडों में यह व्यवस्था कर रही है। लेकिन आगे प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को कैसे रोजगार से जोंड़े, उसके लिए सरकार को काम करना होगा।

केन्द्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री की संकल्पना कौशल विकास के माध्यम से देश के युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का यह संस्थान मजबूत आधार होगा। विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि संस्थान में कुड़ू प्रखंड के लोगों को प्राथमिकता मिले। उन्होंने कहा कि सरकार का यह अच्छा कदम है, लेकिन संस्थान केवल खुल जाने से नहीं, महत्व यह रखता है कि इसका संचालन सही ढंग से हो।

डीसी भुवनेश प्रताप सिंह कहा कि पूरे प्रखंड में यह आईटीआई आनेवाले समय मे मील का पत्थर साबित होगा। इससे पूर्व अतिथियों के पहुंचने पर कस्तूरवा गांधी स्कूल के बच्चों ने भव्य स्वागत किया। अतिथियों ने प्रखंड के स्वच्छता समूह की दर्जन भर महिलाओं और एक को शिक्षा लोन का चेक दिया गया।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.