तलाकशुदा महिलाओं के लिए बनारस में खुला ‘महिला कौशल विकास केंद्र’

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में तलाकशुदा महिलाओं और उनके बच्चों के लिए ‘महिला कौशल विकास केंद्र’ शुरु किया गया है। यह अपनी तरह का अनूठा सेंटर बताया जा रहा है। इस सेंटर की शुरुआत तीन तलाक के विरोध में आवाज मुखर करने वाली मुस्लिम महिला फाउंडेशन की तरफ से की गई है। शनिवार को उद्धाटन के साथ पहला दाखिला तलाकशुदा सहाना और उसकी 6 साल की बेटी ने लिया। संस्था चलाने वालों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी आधारित संसाधन केंद्र भी खुल जाने से महिलाएं ई-मार्केटिंग में भी पारंगत होंगी।

सेंटर का उद्घाटन पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर बालक दास ने किया। उन्होंने कहा कि तीन तलाक का दंश झेलने वाली महिलाओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। उनके जिंदगी के अंधेरे को मिटाने में केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि तीन तलाक मुद्दे पर केवल चर्चा करने की जगह पीड़ितों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में सभी को काम करने की जरूरत है। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की सदर नाजनीन अंसारी ने केंद्र के शुभारंभ के मौके पर कहा कि मुस्लिम महिलाओं को बदतर जिंदगी जीने पर मजबूर करने वाले समाज के ठेकेदार इनको चौराहों पर भटकने के लिए छोड़ देते हैं। तीन तलाक के अभिशाप ने महिलाओं को कहीं का नहीं छोड़ा है। अशिक्षित होने की स्थिति में कोई काम न मिलने से इनको भूख से भी लड़ना पड़ता है। अब महिला कौशल विकास केंद्र इन्हें साक्षर और हुनरमंद बना आत्मनिर्भर बनने तक मदद करेगा।

बैंक करेगा मदद

उद्धाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि पंजाब नैशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अमिताभ भौमिक ने कहा कि तलाकशुदा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंक हर संभव मदद करेगा। महिलाएं कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकती हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.