अजमेर : ग्रीष्मावकाश में कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों को स्वरोजगार की नई राह दिखा रहे हैं। यह बात शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर के हाथीभाटा स्थित गुरूद्धारा में विकास कार्यों के लोकार्पण अवसर पर कही। समारोह में रोटरी क्लब अजमेर के तत्वावधान में राजकीय मॉडल स्कूल की बालिकाओं की नई गणवेश वितरित की गई।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के माध्यम से ग्रीष्मावकाश में कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे है। इन शिविरों में दस विविध व्यवसायों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण के लिए भारत स्काउट गाइड को जिम्मेदारी तय की गई है। राजस्थान में लगभग 23 हजार 525 विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो रहे है। राज्य के समस्त जिलों में 139 शिविर आयोजित हो रहे है। प्रत्येक जिले की आवश्यकता के अनुसार 33 ट्रेड चयनित किए गए है।
अजमेर शहर के लिए दस ट्रेड में प्रशिक्षण पुरानी मण्डी स्थित केन्द्रीय बालिका विद्यालय एवं वैशाली नगर में आयोजित हो रहे है। इसमें सिलाई, मेहन्दी, नृत्य, ब्युटिशीयन, पेपरमेशी, फैशन डिजाईनिंग, साफ्ट टॉयज, क्रॉफ्ट जैसे व्यवसाय शामिल है। ऎसे ही शिविर जिले के किशनगढ़ एवं ब्यावर शहरों में भी आयोजित किए जा रहे है। जिले में कुल 850 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रकार संभाग में कुल 2400 बालिकाएं प्रशिक्षण ले रही है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.