जम्मू : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से केयर कॉलेज की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि कौशल विकास से ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
संयुक्त सचिव नगर निगम आरएस जम्वाल गेस्ट ऑफ आनर थे। एडीसी जम्मू अरुण मन्हास, डोगरा सदर सभा युवा इकाई के इंचार्ज गंभीर देव सिंह चाढ़क, मुख्य प्रबंधक एसबीआइ एचके वधावन गेस्ट ऑफ ऑनर थे।
डोगरा सदर सभा में आयोजित कौशल मेले में करीब चार सौ युवक, युवतियों ने भाग लिया। अपने संबोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जुगल किशोर ने कहा कि जिस सोच के साथ इस योजना को चलाया जा रहा है, उसका युवाओं को काफी लाभ होगा। ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजना का युवतियां काफी लाभ ले रही हैं। युवा राष्ट्र की रीढ़ की हड्डी हैं, उनके कौशल विकास से देश को लाभ होगा। ऐसे लोगों से ही भारत की मजबूती संभव है। अरुण मन्हास ने कहा कि कौशल मेले का उन्हें पूरा लाभ लेना चाहिए। आपके अंदर इतना विश्वास होना चाहिए कि आप कहीं भी अपने आप को साबित कर सकें।
ट्रेनिंग पार्टनर मनीष पठानिया ने कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजनाओं का भुगतान सरकार कर रही है। बच्चों को इस काबिल बनाया जा रहा है कि वह आत्मनिर्भर बनें।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.