बहादुरगढ़ (हरियाणा) : ग्रामीण परिवेश के बेरोजगार लोगो को स्वरोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ही प्रशिक्षण दिए जाने की पहल की गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बहादुरगढ़ स्थित एशिया के सबसे बडे़ फुटवियर पार्क में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उपायुक्त बिढ़ाण ने गाव रोहद के बेरोजगार पुरूष व महिलाओं के पहले बैच को फुटवियर से जुड़े कार्यो का प्रशिक्षण लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है कि यहा एशिया का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क है, जिसमें क्षेत्र के बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बेहतर कदम है और उन्हे रोजगार दिलाने के साथ ही सामाजिक दायित्वों में भी अग्रणी भूमिका निभाने में सकारात्मक पहल की गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ महिलाओं को उनके घर पर ही प्रशिक्षण पूरा होने उपरात रोजगार दिया जाना है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को उनके गाव में ही कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे उक्त क्षेत्र में पूएर्णतया पारगत हो स्वरोजगार अपना सकें। परिवार के साथ मिलकर भी घर से ही रोजगार अपनाया जा सकता है, ऐसे में आर्थिक उत्थान के लिए यह कदम निश्चित तौर पर परिवार के लिए सदुपयोगी रहेगा। उन्होंने बताया कि ओद्यौगिक दृष्टि से आज बहादुरगढ़ अग्रणी है, ऐसे में क्षेत्र के लोगों को नेक नीयत व लग्न के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर ओद्यौगिक क्षेत्रों में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार अपनाने तथा कार्यकुशलता के लिए मशीनरी की खरीद के लिए संबंधित विभाग द्वारा ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के कौशल विकास की दिशा में उठाए जाने वाले हर कदम पर प्रशासनिक स्तर पर पूरी सक्रियता बरती जाएगी और क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ मिले इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम बहादुरगढ़ मनीषा शर्मा, बीडीपीओ रामफल सिंह, बीसीसीआइ के वरिष्ठ उपप्रधान विकास आनंद सोनी आदि मौजूद थे।
फुटवियर इडस्ट्री देगी पूरा सहयोग: जग्गा
फुटवियर एसोसिएशन के महासचिव सुभाष जग्गा ने उपायुक्त द्वारा शुरू की गई इस महत्वाकाक्षी योजना को बेरोजगार लोगों के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र के लोग पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यकुशलता हासिल करते है तो फुटवियर इडस्ट्री पूरा सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में इडस्ट्री की ओर से कुशल प्रशिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि कार्यकुशलता का पूरा ज्ञान प्रशिक्षणार्थियों को दिया जा सके। साथ ही प्रशिक्षण लेने उपरात प्रशिक्षार्थियों को इडस्ट्री की ओर से जोब वर्क भी मुहैया कराया जाएगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.