मोगा में स्किल डवलपमेंट प्रशिक्षण सेंटर का उद्घाटन

मोगा : शुक्रवार को अमृतसर रोड पर बने स्किल डवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन हुआ। इस सेंटर का उद्घाटन मोगा के विधायक जोगिन्दरपाल जैन और डिप्टी कमिश्नर कुलदीप सिंह वैद्य ने किया।

विधायक जोगिन्दरपाल जैन ने बताया कि इस स्किल डवलपमेंट प्रशिक्षण सेंटर में शहरी बेरोजगार युवाओं को अलग-अलग कोर्स जैसे कि सिलाई-कढ़ाई, कंप्यूटर डाटा प्रविष्टि ऑपरेटर, एकाउंटस (बैंकिंग), टेलीकॉम, सीसीटीवी और सोलर टेक्नीशियन आदि कोर्स करवाए जाएंगे। उम्मीदवारों की योग्यता अलग-अलग ट्रेड के लिए साधारण तौर पर कम से -कम पांचवी, आठवीं, दसवीं और बारहवीं रखी गई है। इसके लिए उम्र सीमा 18 से 35 साल होगी।

जैन ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा इस स्कीम को लागू करने के लिए नगर निगम मोगा के क्षेत्र अधीन आते बेरोजगार नौजवानों को प्रशिक्षण देने के लिए ई -हेरिक्स कंपनी प्राइवेट लिमिटड भोपाल को मंजूरी दी गई है। कोर्स के बाद भारत सरकार द्वारा सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। कंपनी द्वारा पास हुए उम्मीदवारों की कम से कम 50 प्रतिशत कंपनियों में नौकरी और 20 प्रतिशत को स्वरोजगार हेतु बैंकों से ऋण  दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। वर्ष 2016 -17 दौरान शहरी क्षेत्र के 750 उम्मीदवारों और ग्रामीण क्षेत्र के 1000 उम्मीदवारों को अलग -अलग ट्रेडों के अंतर्गत प्रशिक्षण दिलाने का लक्ष्य माना गया है। यह स्कीम डिप्टी कमिश्नर मोगा की अगुआई में लागू की जायेगी और स्कीम का नोडल अ़फसर ज़िला स्तर पर एडीसी (विकास) को नियुक्त किया गया है।

सह स्कीम पंजाब सरकार द्वारा स्किल डवलपमेंट मिशन के अंतर्गत बेरोजगार नौजवान लड़के और लड़कियों को अलग -अलग कोर्स तहत प्रशिक्षण देकर कंपनियों में नौकरी और बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाने तथा अपना धंधा शुरू करने के लिए तैयार की गई है। इसी स्कीम के अंतर्गत ई -हेरिक्स कंपनी की तरफ से अमृतसर रोड, गली नंबर 10 के सामने, नजदीक स्टेट बैंक आफ इंडिया ज़िलामोगा में स्किल डवलपमेंट प्रशिक्षण सेंटर तैयार किया गया है।

डिप्टी कमिश्नर मोगा कुलदीप सिंह वैद्य ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के नौजवानों के लिए पंजाब सरकार की तरफ से 5 रूरल प्रशिक्षण सेंटर हाई स्कूलों में बनवाए जा रहे हैं। सेंटर के एक महीनों में मुकम्मल होने की संभावना है, जिनमें ग्रामीण बेरोजगार नौजवानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने पंजाब सरकार की तरफ से चलाईं जा रही अलग -अलग भलाई स्कीमों बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.