कुशल युवा कार्यक्रम से युवाओं को स्मार्ट कैरियर की गारंटी: डीएम

गया (बिहार) :  सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बनाया जायेगा। ताकि वे रोजगार की दौड़ में प्रशिक्षित होकर आगे रहे। इससे उन्हें स्मार्ट कैरियर की गारंटी मिलेगी। तीन विधाओं क्रमश: संवाद कौशल, कंप्यूटर का स्मार्ट उपयोग और कैरियर के लिए व्यवहार कौशल प्रशिक्षण सभी प्रखंडों में स्थापित कौशल विकास केन्द्र के माध्यम से दिया जायेगा। जिसका 15 नवम्बर 2016 से शुभारंभ प्रस्तावित है। जिलाधिकारी कुमार रवि मंगलवार को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित निश्चय यात्रा की तैयारी के सिलसिले में सात निश्चय से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुये जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं के लिए कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें सुनहरा अवसर जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए मिलेगा। संवाद कौशल से विविध रोजगार की संभावना है। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। ग्लोबली डिमांड के लिए अंग्रेजी भाषा पर पकड़ बनेगी। व्यवहार कौशल के द्वारा युवाओं को टीम वर्क बढ़ाने, संतुष्ट ग्राहक और ग्राहक सेवा का स्तर बढ़ाने, दूसरों को समझकर पारस्परिक संबंधों को बढ़ाने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिले के युवाओं के जानकारी के लिए सभी प्लस टू विद्यालयों, महाविद्यालयों में इस संबंध में प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी एवं जिला जन संर्पक पदाधिकारी को दिया।

डीएम ने कहा कि 9 नवम्बर से मुख्यमंत्री की प्रथम चरण में पांच जिलों में निश्चय यात्रा आरंभ हो रही है। गया जिला का अभी तिथि निर्धारित नहीं है। पूर्व में सभी तैयारी रखें।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक, उप विकास आयुक्त संजीव कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, नगर आयुक्त विजय कुमार, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन डा. बबन कुंवर, मगध मेडिकल के अधीक्षक डा. सुधीर कुमार सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.