बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुप्रचारित स्कीम स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ओपनिंग के साथ ही लुढ़क गयी है | पहले तीन दिनों में राज्य में सिर्फ तीन छात्रों ने लोन के लिए आवेदन दिया है हां, बेरोजगारी भत्ता मांगने वालों की भीड़ जरूर लगनी शुरू हो गयी है | इसके अलावा ऑनलाइन भत्ता मांगने वालों का तांता लग गया है|
सरकार ने इस योजना के तहत छात्रों को पढ़ाई के लिए 4 लाख रूपये तक का लोन देने का ऐलान किया था | लोन बैंक के जरिये मिलना है लेकिन उसका आवेदन पहले राज्य सरकार के पास भेजना है | तीन दिन पूरे होने पर अभी तक बिहार से सिर्फ तीन लोगों ने आवेदन दिया है | हालांकि 2 अक्टूबर को ही शुरू हुई नीतीश की दो अन्य योजनाओं के लिए काफी संख्या में आवेदक और आवेदन आ रहे हैं | सबसे ज्यादा डिमांड बेरोजगारी भत्ता की है | नीतीश ने इसे स्वयं सहायता भत्ता का नाम दिया है |
स्किल डेवलपमेंट के लिए भी आवेदन देने वालों ने उत्साह दिखाया है | 3 दिनों में 180 युवकों ने बेरोजगारी भत्ता मांगने संबंधी आवेदन दिया है जबकि स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग के लिए अब तक 55 आवेदन आये हैं |
दरअसल, केंद्र सरकार पहले ही शिक्षा ऋण योजना चला रही है | इस योजना में कर्ज मांगने वाले छात्रों का अनुभव कड़वा ही रहा है. ऐसे में नीतीश कुमार के निश्चय को लेकर भी छात्रों का उत्साह भी कम नजर आ रहा है |
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.