प. सिंहभूम : टाटा समूह ने राज्य में नए आईटीआई की शुरुआत करने के लिए श्रम विभाग के साथ एमओयू साइन किया। इस आईटीआई की स्थापना पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में की जा रही है। इसमें पहले चरण में 210 युवाओं को आठ रोजगारोन्मुखी ट्रेड्स में ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जाएगी। इससे पहले भी टाटा समूह द्वारा एक आईटीआई तमाड़ में चलाया जा रहा है। श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री राज पलिवार की मौजूदगी में टाटा के एचआर विभाग के उपाध्यक्ष एसके त्रिवेदी और विभाग के विशेष सचिव राकेश कुमार सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। राज्य में ऐसे प्रशिक्षण संस्थान शुरू करने का उद्देश्य यहां के युवक-युवतियों को कौशल विकास के साथ रोजगार और स्व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
पलिवार ने बताया कि अभी तक सीएसआर के तहत बोकारो में बीएसएल, कोडरमा में डीवीसी और चतरा में सीसीएल की साझेदारी में आईटीआई संचालित किए जा रहे हैं। मंगलवार को हुए एमओयू के समय विभागीय प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, बुद्धदेव ठाकुर के अलावा टाटा स्टील लिमिटेड के कई अधिकारी मौजूद थे।
सीएसआर के तहत राज्य के औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा सात आईटीआई चलाए जाने हैं। यह चौथा आईटीआई है, जिसके लिए एमओयू हुआ। मंत्री राज पलिवार ने बताया कि बिहार से अलग होने के बाद राज्य में 13 आईटीआई थे। पिछले 15 वर्षों के दौरान 14 नए कुल 27 आईटीआई हुए। लेकिन वर्तमान सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में 32 नए आईटीआई बनाए जा चुके हैं।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.