स्कूलों में शिक्षक गायब, कौशल उन्नयन केंद्र में न छात्र मिले और न शिक्षक, दिए अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश

ग्वालियर (मध्यप्रदेश) : स्कूलों में शिक्षक आ रहे हैं या नहीं, पढ़ाई का स्तर क्या है, यह जानने के लिए डीईओ विकास जोशी देहात क्षेत्र के स्कूलों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जोशी को डबका हाईस्कूल में एक शिक्षिका गायब थी। उटीला हाईस्कूल में गंदगी मिली। दोनों ही मामलों में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं डीईओ ने सौंसा में प्राइमरी और हाईस्कूल के प्राचार्यों की बैठक लेकर शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए ताकि रिजल्ट अच्छा रहे।

श्री जोशी गुरुवार की दोपहर उटीला हाईस्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां पर शिक्षक तो मौजूद थे लेकिन स्कूल में गंदगी थी, इसको लेकर डीईओ ने सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही। इसमें अगर जवाब संतुष्टिजनक नहीं रहा तो प्राचार्य की वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी। डीईओ ने सौंसा स्थित स्कूल में प्राचार्यों की बैठक ली। उन्होंने स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाने, ई अटेंडेंस, शिक्षक व छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर को भी पढ़ने और पढ़ाने वाले सब गायब मिले

घाटीगांव जनपद पंचायत के तहत आने वाले तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के कौशल उन्नयन केंद्र में गुरुवार को कलेक्टर डॉ. संजय गोयल को न छात्र मिले और न शिक्षक। अनुपस्थित चारों शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय कार्यालयों की स्थिति भी कलेक्टर ने देखी। लोक सेवा गारंटी केंद्र घाटीगांव, जनपद पंचायत कार्यालय बरई, कौशल विकास केंद्र घाटीगांव के निरीक्षण में विकास केंद्र में 5 ट्रेनर में से 4 गायब थे। वेब डिजाइनिंग और ग्राफिक्स कोर्स के तहत रजिस्टर्ड 32 प्रशिक्षणार्थियों में सभी गायब मिले। कलेक्टर ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। मैनेजर व कर्मचारी भी अनुपस्थित थे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.