इंजीनियर्स डे पर थीम रहा “स्किल डवलपमेंट फॉर यंग इंजीनियर्स टू रिफाॅर्म कोर सेक्टर : विजन 2025”

रांची :  कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी (सीआईटी) में 49वां इंजीनियर्स डे समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्किल डवलपमेंट फॉर यंग इंजीनियर्स टू रिफाॅर्म कोर सेक्टर : विजन 2025 थीम पर वर्कशॉप के अलावा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आईटी निदेशक यूपी साह ने कहा कि अभियांत्रिकी के छात्र केवल डिग्री के पीछे भागे, बल्कि खुद को इंप्लॉएबल बनाने के लिए अपने अंदर स्किल डवलप करें। साह ने कहा कि देश के विकास में इंजीनियरों की भूमिका अहम है। उन्होंने सरकार द्वारा स्किल डेवलपमेंट को लेकर चलाए जा रहे निकट भविष्य में आईटी विभाग द्वारा शुरू होने वाले कार्यक्रमों से भी अवगत कराया। वहीं प्राचार्य डाॅ. एसके सिंह ने महान इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया की जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि कडे़ संघर्ष से ही सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने भी स्किल डेवलपमेंट को अहम बताया।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.