कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित रोजगार मेले में कैबिनेट मंत्री ने की घोषणा, 18 आइटीआइ में 12 ट्रेड का प्रशिक्षण किया जाएगा शुरू

मुरादाबाद :  युवा रोजगार मेले में कड़ी धूप से व्याकुल युवाओं को जब कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए तो उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी। राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज में शुक्रवार को कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने कहा कि सपा सरकार द्वारा शुरू किए गए कौशल विकास मिशन का उद्देश्य शिक्षा के साथ रोजगार उपलब्ध कराना है। यदि कोई छात्र आठवीं के बाद प्रशिक्षण प्राप्त करता है तो उसे दसवीं के समकक्ष माना जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ज्यादातर शहर रोजगार प्रदान करते हैं। युवाओं को कुल 600 ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाता है। अभी लगभग तीन सौ एजेंसी दो हजार सेंटरों पर प्रशिक्षण दे रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांव के युवाओं को भी तकनीकी ज्ञान देना चाहती थी। इसलिए जब सरकार ने लैपटॉप वितरण योजना शुरू की थी तो विपक्षियों ने झुनझुना कहकर इसकी आलोचना की थी। सरकार ने प्रदेश की बेटियों को स्वावलंबी बनाने का उत्तरदायित्व सरकार ने अपने कंधों पर ले लिया है। इसके लिए पढ़ो बेटियां, बढ़ो बेटियां योजना शुरू की गयी, ताकि बेटों के साथ बेटियों को भी पढ़ाई के समान अवसर प्रदान हो सकें। उन्होंने घोषणा की कि मंडल की 18 आइटीआइ में 12 ट्रेड का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा, जो अभी नहीं दिया जा रहा है। मुरादाबाद मंडल के सभी जनपदों मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, रामपुर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षित 228 और कौशल विकास 576 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

इसके अलावा रोजगार मेले में विभिन्न संस्थानों के युवाओं ने मॉडल प्रदर्शित किए थे। कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने रामपुर आइटीआइ के छात्र द्वारा बनाए ई-रिक्शा और अमरोहा संस्थान के छात्रों के इलेक्ट्रॉनिक वॉटर कूलर की तारीफ की। बिजनौर के छात्रों द्वारा बनाए गए पानी के जहाज का मॉडल भी कैबिनेट मंत्री को पसंद आया। इसके अलावा अमरोहा कौशल विकास केंद्र की छात्राओं द्वारा लगायी गयी ड्रेस प्रदर्शनी और चन्दौसी के छात्रों द्वारा बनाए हाईटेंशन लाइन के मॉडल ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।

कार्यक्रम में प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक (आइएएस) राजेंद्र प्रसाद, सेवायोजन सहायक निदेशक कमल किशोर, नोडल अधिकारी एमए खान, आइटीआइ मुरादाबाद प्राचार्य सीपी अग्रवाल, गजरौला आइटीआइ प्राचार्य अरविंद कुमार, अनुदेशक सुनील कुमार, वेद प्रकाश, शिक्षिका हेमलता आदि मौजूद रहे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.