लखनऊ : देश की अग्रणी कम्पनियों में लार्सन एण्ड टूब्रो लि0, ऐसिलर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड, इनटेक्स टेक्नोलाॅजी लिमिटेड, एपेरल ट्रेनिंग एण्ड डिजाइन सेन्टर का व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र के साथ प्रशिक्षण एवं सेवायोजन हेतु ताज होटल, गोमती नगर में फ्लेक्सी अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया। इसके साथ ही पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में निर्माण श्रमिकों को कार्य स्थल पर ही साॅफ्ट स्किल का प्रशिक्षण देने के लिये साइबर एकेडमी द्वारा शुरू की गयी कम्प्यूटरयुक्त सचल मोबाइल वैन को प्रो0 मिश्र द्वारा झण्डी दिखायी गई।
इस अवसर पर चारों कम्पनियों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए प्रो0 अभिषेक मिश्र ने कहा कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा देश की प्रतिष्ठित औद्योगिक/उत्पादन इकाईयों जिनका सालाना टर्नओवर 100 करोड़ रूपये से अधिक हो, के साथ फ्लैक्सी अनुबन्ध हस्ताक्षरित कर उन्हें प्रदेश के युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुरूप व्यवसायों में प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराने की नीति अपनाई जा रही है।
प्रो0 मिश्र ने बताया कि इन प्रतिष्ठानों द्वारा प्रशिक्षित किये गये युवाओं में से कम से कम 80 प्रतिशत युवाओं को रोजगार दिलाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अभी तक 13 औद्योगिक इकाईयों-स्किल्ड ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट (रेमण्ड), कार्वी डेडा मैनेजमेन्ट सर्विसेस लि0, इन्स्टीट्यूट आॅफ एडवांस सिक्योरिटी ट्रेनिंग एण्ड मैनेजमेंट प्रा0लि0, फ्यूचर शार्प स्किल लि0 (फ्यूचर ग्रुप), जी04एस0 सिक्योर साॅल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0, टेलीकाॅम नेटवर्क साॅल्यूशंस प्रा0लि0, काॅफी डे ग्लोबल लि0 (कैफे काॅफी डे), जनक हेल्थकेयर प्रा0 लि0, जावेद हबीब हेयर एण्ड ब्यूटी लि0, हैण्ड डिजाइन प्रा0लि0, मारूति सुजुकी इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड, निसा इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड, लावा इन्टरनेशनल लिमिटेड के साथ अनुबन्ध किया जा चुका है।
प्रो0 मिश्र ने यह भी बताया कि संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा आगामी 4 वर्षों में प्रदेश के कुल 14,200 युवाओं को प्रशिक्षण तथा प्रशिक्षित युवाओं में से कम से कम 80 प्रतिशत युवाओं को अपने संस्थान में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
इस अवसर पर प्रो0 मिश्र ने बताया कि प्रदेश में कौशल विकास मिशन के माध्यम से प्रशिक्षित युवाओं के लिये रोजगार के नये-नये बेहतर अवसर खोजने के लिये विशेषज्ञ प्लेसमेंट एजेन्सीज जैसे-सरल रोजगार, सलेक्ट जाॅब्स तथा ओला कैब्स एवं माॅन्स्टर डाट काॅम एवं मेरा हुनर जैसे- आॅनलाइन वेब पोर्टल्स के माध्यम से भी विभिन्न प्रदेशों में व विदेशों में भी रोजगार की सम्भावनायें तलाशी जा रही है।
इस अवसर पर मिशन निदेशक, श्री राजेश कुमार ने अवगत कराया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन को पेरिस स्थित यूनेस्कों मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इस वर्ष मई में यूरोप इण्डिया फाउंडेशन फाॅर एक्सीलेंस (ई0आई0एफ0ई0) द्वारा बेस्ट स्टेट इन इम्पावरिंग यूथ थ्रू स्किल डेवलपमेंट अवार्ड भी प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व भी एसोचैम द्वारा उ0प्र0 को उसकी कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत प्राप्त उपलब्धियों के लिये बेस्ट स्टेट स्किल डेवलपमेंट पुरस्कार एवं हाल ही में झारखण्ड सरकार द्वारा लीडरशिप अवार्ड प्राप्त हो चुका है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक, अपर मिशन निदेशक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.