आजमगढ़ : जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में हुई बैठक में डीएम ने बताया कि आगामी नौ दिसम्बर को कौशल विकास मिशन व आईटीआई के कुशल प्रशिक्षण प्राप्त करने वालें आजमगढ़ मण्डल एवं गोरखपुर मण्डल के एक हजार विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित लोगों को नौकरी करने के लिए कम्पनियों द्वारा ज्वाइनिंग लेटर दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि आजमगढ़ मण्डल के 500 एवं गोरखपुर मण्डल के 500 बेरोजगारों में जो कौशल विकास मिशन द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षक प्राप्त करने वालों को नौकरी करने के लिए लेटर दिया जायेगा। यह कार्यक्रम नौ दिसम्बर 2016 को राहुल प्रेक्षागृह मे दिया जायेगा। उन्होने दोनों मण्डलों के आयोजकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लाभार्थियों की सूची बना लें।
समय से राहुल प्रेक्षागृह में लाना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि आजमगढ़ मण्डल में तीन जिला आजमगढ़, मऊ व बलिया तथा गोरखपुर मण्डल में चार जनपद गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज तथा कुशीनगर जनपद आते है। सभी जनपद लक्ष्य के अुनरूप लाभार्थियों को लाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इसमें महिला और पुरूष दोनों सम्मिलित रहेगें।
आयोजक सभी टीमों के साथ एक महिला को डयूटी लगाना सुनिश्चित करें। सभी ट्रेडों में नौकरी करने वालों को रू0 8000 से लेकर 12500 रू0 तक प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, संयुक्त निदेशक एसएन राम, प्रधानाचार्य आईटीआई आरएन सिंह, जिला समन्वयक मनीराम यादव, जिला समन्वयक मऊ भुपेन्द्र कुमार पाल, एमआईएस मैनेजर राज कुमार गिरी, अवनीश चन्द्र, संजीव कुमार, अमित कुमार यादव, महीप पाण्डेय, आशुतोष पान्डेय, आलोक कुमार सिंह उपस्थित थें।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.