लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : शासन ने कौशल विकास केंद्र गौतमबुद्धनगर तथा मुरादाबाद में कार्यरत संविदा कार्मिकों का मानदेय बढ़ा दिया है। अधीक्षक को 13,500, प्रशिक्षक को 7600 तथा लिपिक,कंप्यूटर सहायक को 7100 रुपये दिए जाएंगे। शासनादेश के अनुसार केवल उन्हीं कार्मिकों के मानदेय में वृद्धि की जाएगी जिनका चयन विज्ञापन निकालकर पारदर्शी तरीके से चयन समिति के माध्यम से किया गया है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.