वाराणसी : महामना की बगिया स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बीएचयू अपने 100 साल का सफर पूरा करने जा रहा है। इस दौरान यहां पर कुछ नए विभाग, स्कूल व सेंटर खुलने जा रहे हैं। इसमें आइआइटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निग सेंटर का भी नाम शामिल है। इससे कंपनियों एवं छात्रों को शोध कार्य करना आसान हो जाएगा।
साथ ही यहां पर डिफेंस कारिडोर एवं रिसर्च पार्क खोलने की भी हरी झंडी मिल गई है, जिसका खाका भी तैयार हो चुका है। इसमें मैटेरियल साइंस, मैन्युफैक्च¨रग और स्किल डेवलपमेंट पर जोर होगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर खुल जाने से सिर्फ कंप्यूटिंग, इंजीनिय¨रग ही नहीं बल्कि अन्य कंपनियों को भी लाभ मिलेगा। इसमें शिक्षक, छात्र, शोध छात्र एवं कंपनियों के प्रतिनिधि अध्ययन कर सकेंगे। संस्थान स्थित प्रशासनिक भवन में बातचीत में निदेशक प्रो. पीके जैन ने बताया कि इसके तहत कपंनियों के प्रतिनिधियों के लिए संस्थान कार्यालय भी उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा डिफेंस कोरिडोर व रिसर्च पार्क के बनने से भी शिक्षा, अनुसंधान व स्किल को बढ़ावा मिलेगा। यह करीब 50 करोड़ की लागत से स्कूल आफ मैटेरियल साइंस के बगल में स्थल का चयन किया गया है। प्रदेश सरकार भी इसमें काफी हद तक मदद की जा रही है। इसका प्रस्ताव भी भेज दिया गया है।
प्रो. जैन ने बताया कि इसके बन जाने से आइआइटी, बीएचयू ट्रेनिंग हब बन जाएगा। साथ ही स्टार्ट अप को भी बढ़ावा मिलेगा। आर्किटेक्ट कोर्स शुरू करने से वाराणसी ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश के शहरों को यूनिक, सुंदर बनाने के लिए इंजीनियर तैयार होंगे। यह कोर्स अगले सत्र से ही शुरू हो जाएगा। साथ ही उन्होंने रिसर्च स्कॉलरों के लिए ट्रैवल ग्रांट स्कीम बनाने की भी बात की। इसके लिए पु रातन छात्र फंड देने के लिए भी तैयार हो गए हैं। साथ ही शताब्दी कोष एवं कॉर्पस फंड का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके साथ ही संस्थान में इंडस्ट्री 4.0 आटोमेशन सेंटर भी खोला जाएगा। इसमें चौथी औद्योगिक क्रांति को बल मिलेगा।
Read SKILL REPORTER or Follow SKILLREPORTER on Facebook / Twitter / Linkedin / Google to stay updated with RFP, Tenders, EOI, Jobs, Notifications, Schemes, Projects, News etc. related to Skill Development