पॉलीटेक्निक कालेजों में गुणवत्ता व एडमिशन बढ़ाने के लिए आइआइटी-कानपुर से मेंटर (परामर्शदाता) के रूप में सहायता लेगी सरकार

कानपुर : यूपी के सरकारी इंजीनियरिंग कालेजों का जल्द का कायाकल्प होगा। राज्य के तकनीकी संस्थानों के छात्रों की काबिलियत को निखारने की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर संभालेगा। दरअसल, प्रदेश में राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों और पॉलीटेक्निक संस्थानों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार जल्द ही आइआइटी-कानपुर से मेंटर (परामर्शदाता) के रूप में सहायता लेगी। इसके लिए जल्द ही एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाएगा।

काबिलियत के साथ-साथ शोध में मिलेगी मदद

समझौते के प्रारूप के मुताबिक, आईआईटी के विशेषज्ञ राज्य के तकनीकी संस्थानों में शिक्षण गुणवत्ता बढ़ाने के साथ ही शोध में भी मदद करेंगे। आईआईटी की टीम छात्रों को स्टार्ट-अप योजनाओं में सुझाव के साथ-साथ मार्गदर्शन देगा। राज्य के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि पॉलीटेक्निक छात्रों के शिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार जल्द ही वर्चुअल क्लासेस का भी विस्तार करेगी। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के बेहतर शिक्षक वर्चुअल क्लास के जरिए पॉलीटेक्निक छात्रों को भी पढ़ाएंगे।

राज्य में 142 सरकारी पॉलीटेक्निक कालेज हैं
फिलहाल प्रदेश में 142 सरकार अनुदानित पॉलीटेक्निक हैं। इसके अलावा 375 निजी पॉलीटेक्निक हैं। दावा है कि सभी कालेजों में दीक्षांत समारोहों के माध्यम से सत्र नियमित कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार पॉलीटेक्निक कालेजों में सीटें खाली रहने को लेकर गंभीर है। इसी कारण ‘पॉलीटेक्निक चलो अभियान’ शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत राजकीय पॉलीटेक्निक कालेजों के शिक्षक माध्यमिक कालेजों में जाएंगे और छात्रों को जानकारी देंगे कि पॉलीटेक्निक की पढ़ाई से क्या फायदे हैं और किस तरह का रोजगार हासिल होगा।

कई पॉलीटेक्निक कालेज बंद होने के कगार पर
छात्रों की कमी के कारण राज्य के कई पॉलीटेक्निक संस्थान बंदी के कगार पर हैं। अलबत्ता प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन के चलते आईटीआई संस्थानों में छात्रों की कमी की समस्या दूर हो गई है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े शहरों में स्थित पॉलीटेक्निक कालेजों में एडमिशन के लिए सिफारिश लगानी पड़ती हैं, जबकि छोटे शहरों के इंजाीनियरिंग संस्थान वीरान हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.