जासं, बरेली : परंपरागत शिक्षण के अलावा अब विद्यार्थियों के कौशल निखारने के लिए भी शिक्षकों को कार्य करना होगा। 15 से 21 दिसंबर तक सभी विद्यालयों में कौशल विकास अभियान चलाना होगा। रैली, नाटिका मंचन करके जागरूकता संदेश देना होगा। बुधवार को विकास भवन में आयोजित कौशल विकास मिशन की बैठक में सीडीओ सत्येंद्र कुमार ने यह निर्देश दिए हैं।
आइआइटी के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग व प्रशिक्षण केंद्रों के साथ सीडीओ ने बैठक आयोजित की। इसमें जनपद के साथ सभी मुख्यालयों के अलावा ब्लॉक स्तर पर भी कौशल विकास के लिए अभियान चलाने के निर्देश मिले हैं। इसी कड़ी में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालय में गोष्ठी आयोजित करेंगे। कौशल विकास के तहत मिलने वाले रोजगार परक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। रैली निकाल व नाटिका मंचन करके ज्ञानवर्धक जानकारी देंगे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.