सरकार ने विश्वविद्यालयों से पूछा, कैसे बढ़ाएं स्किल्ड मैनपावर और नौकरियां

लखनऊ : प्रदेश में रोजगार बढ़ाने और नए क्षेत्रों में नौकरियां पैदा करने के लिए सरकार अब विश्वविद्यालयों की सलाह ले रही है। हाल में शासन की ओर से विश्वविद्यालययों को एक पत्र भेजा गया है। इसमें एलयू, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यायल और जौनपुर विश्वविद्यालय शामिल हैं। इसमें विश्वविद्यालयों से सुझाव मांगा गया है कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में कैसे नई नौकरियां जनरेट की जा सकती हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शासन को यह सुझाव भेज भी दिया गया है।

इन बिंदुओं पर मांगे हैं सुझाव

शासन ने विश्वविद्यालय से पांच बिंदुओं पर सुझाव मांगे हैं। इसमें चुनिंदा विकल्प, क्रीयान्वयन का तरीका, वित्तीय आवश्यकताएं, संभावित लाभ, जरूरी नीतिगत निर्णय शामिल हैं। इन्हीं बिंदुओं पर विश्वविद्यालयों की ओर से शासन को जवाब भेजा गया है। इसके अलावा कौशल विकास को बढ़ावा देने और पाठ्यक्रमों से लेकर अन्य विषयों को लेकर भी विश्वविद्यालयों से सुझाव मांगें गए हैं, जिससे रोजगार के लिए स्किल्ड मैनपावर तैयार की जा सके। एलयू के रिसर्च ऐंड प्लानिंग डिवेलपमेंट सेल के निदेशक प्रो. ध्रुव सेन सिंह ने बताया कि हमें भी शासन की ओर से पत्र मिला था, जिसका जवाब हमने भेज दिया है। यह एक सराहनीय कदम है। इससे जरूर बेहतर नतीजे निकल कर आएंगे और प्रदेश में लोगों को रोजगार मुहैया हो सकेगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.