उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कर रहा है श्रमिकों को हुनरमंद बनाने का प्रयास, किया मोबाइल प्रशिक्षण वाहन ‘ट्रेनिंग ऑन ह्वील’ को लांच

कानपुर : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अब श्रमिकों को हुनरमंद बनाने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के चार साल पूरे होने पर शुक्रवार को मोबाइल प्रशिक्षण वाहन ‘ट्रेनिंग ऑन ह्वील’ को लांच किया। इसमें 15 कंप्यूटर व चार इंच की एलसीडी लगी हुई है जो कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर काम करने वाले श्रमिकों को कंप्यूटर शिक्षा देगी। इस वाहन को लांच करने के साथ युवाओं को कौशल विकास मिशन के प्रति जागरूक करने के लिए राजकीय आइटीआइ से रैली भी निकाली गई। इसको परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण केके पांडेय ने रवाना किया।

रैली में ढाई हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह राजकीय आइटीआइ से लाजपत नगर होती हुई फिर आइटीआइ में समाप्त हुई। रैली में आइटीआइ के अलावा रोडवेज ट्रेनिंग सेंटर, साइबर एकेडमी, जेके सेंटर, एटीडीसी कालेज, फ्यूजोन ई सिस्टम, लॉजिक औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा संस्थान व एएलटी कालेज समेत कौशल विकास के अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर महापौर प्रमिला पांडेय, आइटीआइ प्रधानाचार्य केएम सिंह, रोडवेज ट्रेनिंग सेंटर प्रधानाचार्य धन्जीराम, रवि श्रीवास्तव, एलपी वर्मा, नंदराम शाक्य व मिशन के जिला प्रबंधक संदीप कुमार व प्रीती निगम मौजूद रहे।

16 से 31 हुनरमंद पखवाड़ा :

मिशन के जिला प्रबंधक संदीप ने बताया कि 16 से 31 दिसंबर तक हुनरमंद पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत 25 हजार छात्रों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान समय में 27 केंद्रों पर तीन हजार एक सौ पांच छात्र 16 विषयों में कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.