इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के 200 राजकीय विद्यालयों में 2018-19 शैक्षिक सत्र से व्यावसायिक कोर्स की पढ़ाई होगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर पर ऑटोमोबाइल, आईटी, रिटेल और सिक्योरिटी की पढ़ाई के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से टेंडर मांगा गया है। पीपीपी मॉडल पर एक सितंबर से 200 स्कूलों में पढ़ाई शुरू होगी।
इन विषयों का सिलेबस यूपी बोर्ड के विशेषज्ञों ने तैयार किया है। कंपनियों से 16 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं। औपचारिकता के बाद 28 अगस्त को समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होगा और एक सितंबर से चयनित स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। चयनित कंपनी को प्रत्येक स्कूल में हर विषय के दो-दो विषय विशेषज्ञ उपलब्ध कराने होंगे।
इनकी योग्यता पीएसएस सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन भोपाल के अनुरूप होनी चाहिए। छात्रों व उनके अभिभावकों को कॅरियर संबंधी सलाह देने के साथ ही विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं को इंडस्ट्री का दौरा भी कराएंगे। छात्र-छात्राओं के लिए किताबें माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी।
इनमें से 135 स्कूलों में रिटेल ट्रेड, 117 स्कूलों में इन्फार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, 84 में सिक्योरिटी और 64 में ऑटोमोबाइल कोर्स की पढ़ाई होगी।
जिले के पांच स्कूल में लागू होगी योजना
व्यवसायिक कोर्स की योजना जिले के पांच स्कूलों में लागू होगी। राजकीय इंटर कॉलेज सुरुआदलापुर मांडा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैदाबाद, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसरा, राजकीय इंटर कॉलेज बेरी मांडा और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाफामऊ में कौशल विकास आधारिक कोर्स शुरू करने की तैयारी है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.