देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारतीय वायुसेना के एक्स सर्विसमैन उत्तराखंड के दूरदराज गावों में युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने तथा कृषि विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एयर वाईस मार्शल ओपी तिवारी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में भारतीय वायुसेना व राज्य सरकार के मध्य विभिन्न मुद्दों व प्रभावी समन्वय पर चर्चा के दौरान यह बात कही। डायरेक्टर जनरल एयरफोर्स नवल हाउसिंग बोर्ड, एयर वाईस मार्शल ओपी तिवारी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि भारतीय वायुसेना के 30 लाख से भी अधिक एक्स सर्विसमैन पूरे देश के 700 से अधिक जिलों में हैं।
उत्तराखंड में भी बड़ी संख्या में सभी जिलों में भारतीय वायुसेना के एक्स सर्विसमैन मौजूद हैं। ये अपने सेवाकाल के श्रेष्ठ अनुभवों, प्रशिक्षण, ज्ञान व जानकारियों के माध्यम से राज्य के दूरस्थ पर्वतीय गावों में युवाओं को विभिन्न तरह के कौशल प्रशिक्षण देने में सहायता कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय वायुसेना के पूर्व सैनिकों के माध्यम से राज्य में ग्रामीण कृषि के विकास में कार्य करने में रुचि जताई।
इस दौरान देहरादून में नंदा की चौकी के पास स्थित एयरफोर्स नवल हाउसिंग बोर्ड के 807 आवासीय फ्लैट्स में से रिक्त 30 फ्लैट्स को आम जन को आवंटित किए जाने तथा आवासीय परिसर के पास नदी में सुरक्षा दीवार निर्माण पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने एयर वाईस मार्शल को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
Read SKILL REPORTER or Follow SKILLREPORTER on Facebook / Twitter / Linkedin / Google to stay updated with RFP, Tenders, EOI, Jobs, Notifications, Schemes, Projects, News etc. related to Skill Development