श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर में प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पहाड़ से पलायन रोकने में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र सहायक होंगे। स्किल डेवलपमेंट योजना के तहत युवाओं को अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही इन केंद्रों को शुरू किया गया है। प्रत्येक जिले में एक-एक प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र संचालित किया जाएगा। उत्तराखंड में कौशल केंद्र को सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड की ओर से संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद पूरे देश से तीन लाख छात्र-छात्राओं को विदेश भेजने का लक्ष्य है। इससे पूर्व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने अपर भक्तियाना स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया।
सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड के प्रभारी अभिषेक मिश्रा ने कहा कि श्रीनगर केंद्र में विभिन्न ट्रेडों में 300 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों में स्मार्ट कक्षाओं के साथ प्लेसमेंट एवं उद्यमिता से संबंधित जानकारियां दी जाती हैं। उपजिलाधिकारी श्रीनगर मायादत्त जोशी, आरएसएस के जिला सरसंघ चालक टिहरी देवानंद बहुगुणा, आंचल डेयरी के प्रधान प्रबंधक लीलाधर सागर, श्रीनगर केंद्र प्रबंधक वीरेंद्र राठौर, भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र रावत, खिर्सू मंडल अध्यक्ष हयात सिंह झक्वाण आदि मौजूद रहे। श्रीनगर में खुलेगी महिला सहकारी बैंक शाखा
प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि श्रीनगर में शीघ्र ही महिला सहकारी बैंक की शाखा खुलने जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक पूरे प्रदेश में पांच महिला सहकारी बैंक शाखाएं खुल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नमामि गंगे से निर्मित घाटों उद्घाटन करेंगे। साथ ही इसी दिन 15 हजार लोगों को जीआइटीआइ मैदान में गंगा स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पांच-छह जुलाई को श्रीनगर से सुपर-50 की लॉ¨न्चग की जाएगी। जिसमें उत्तराखंड के गरीब होनहार बच्चों को आइआइटी, एनआइटी, एमबीबीएस की परीक्षाओं के लिए सरकार की ओर से निश्शुल्क को¨चग उपलब्ध कराई जाएगी।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.