उत्तराखंड: सरकार के निर्देशानुसार सभी शिक्षण संस्थान बंद चल रहे हैं| इसी के चलते राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दिनेशपुर के तत्वावधान में रोज़गारपरक कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| इस संस्थान में स्किल डेवलपमेंट के इंस्ट्रक्टर मनीष आर्य ने स्किल डेवलपमेंट और एम्प्लॉयबिलिटी स्किल शिक्षा के बारे में जानकारी दी और बताया कि लॉक डाउन के बीच सभी शिक्षण स्थान बंद चल रहे हैं | इस अवधि में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो सके इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन क्लास के निर्देश दिए हैं| आईटीआई में कोर्स पूरा कराने के बाद विद्यार्थियों का ऑनलाइन टेस्ट लेकर विद्यार्थियों को नई तकनीकी से रूबरू कराया गया और लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई और पूरे विश्व में कोरोनावायरस भयानक महामारी में एक नई मुहिम को जन्म दिया|
मनीष आर्य ने बताया कि वह स्मार्ट क्लास,सेल्फ वीडियो,वह मोटिवेशनल स्पीकर की तरह अपनी सेल्फी वीडियो के माध्यम से उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं और ज़ूम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस भी दी जा रही हैं| अब तक वह अपना पूरा कोर्स करा चुके हैं अब व्हाट्सएप पर किसी भी स्टूडेंट्स को कोई दिक्कत होती है तो वह प्रॉब्लम सॉल्व की जाती है| साथ ही उन्होंने यह भी बताया हर संडे स्टूडेंट्स को मोटिवेशनल मूवी देखने के लिए और साथ ही साथ घर पर वर्कआउट करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है|
साथ ही बच्चों मैं मनोबल के साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर भी जोर दिया जा रहा है| ऐसी प्रितियोगिता चार साल से करा रहे हैं जिसमे संसथान से बच्चे वर्ल्ड स्किल कैज़ान, रूस मैं मैडल ऑफ़ एक्सीलेंस जीत कर आए है और स्किल मंथन टेस्ट / एम्प्लॉयबिलिटी स्किल हर छह माह मैं लिया जाता है जो की निशुल्कः रहता है जिसका मुख्य उदेश्य सिर्फ बच्चो के मनोबल को बढ़ाना होता है|
विद्यार्थियों में भी काफी खुशी का माहौल और ऑनलाइन क्लास के प्रति रुझान बढ़ रहा है ! जिनके पास एप्लीकेशन नहीं थी उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से कराया गया और विद्यार्थियों को ऑनलाइन वीडियो पर निगरानी रखी गई| ऑनलाइन टेस्ट मैं प्रथम विशाल महत्व 90 अंक दूसरा स्थान अर्जुन राठौर 85 अंक तीसरा स्थान अजय गंगवार ने 70 प्राप्त किया| ऑनलाइन बेस्ट परफॉर्मेंस मैं आकाश सिंह , मानसी राघव , वंदना खोलिया , मनदीप , भास्कर खोलिया ,संगम वर्मा सौरभ पाठक, जितेंद्र कार्की बेस्ट ऑनलाइन फॉर्मर रहे|
ऑनलाइन प्रतियोगिता पास करने और ऑनलाइन बेस्ट फॉर्मर बने विद्यार्थियों को ईमेल के माध्यम से सर्टिफिकेट वितरण किए और साथ ही यह भी घोषणा की कॉलेज खुलने पर इन्हें मेडल दिए जाएंगे !
संसथान के प्रधानाचार्य व् संयुक्त डायरेक्टर पंकज कुमार और नोडल अधिकारी ममता पांडेय मैडम को तहे दिल शुक्रिया करना चाहता हूँ , इनके मार्गदर्शन से और विचारो से मुझे बहुत मोटिवेशन मिला , और ये ऑनलाइन टेस्ट प्रितियोगिता सम्प्पन होसकी ,मुझे आज गर्व है की हमारे डिपार्टमेंट मैं मनोबल बढ़ाने वाले अधिकारी है|
हमारे संसथान के प्रधानाचार्य व् संयुक्त डायरेक्टर पंकज कुमार सर और एम्प्लॉयबिलिटी स्किल की नोडल अधिकारी ममता पांडे जी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी|
Refer SkillReporter (www.SkillReporter.com) for skill development and The Edupress (www.TheEduPress.com ) for education related important News, Tenders, RFP, Jobs, EOI, Events, Announcements, Circulars, Notices and other useful updates. Content also shared on Facebook Twitter LinkedIn