डोईवाला : स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए एलईडी ग्राम लाईट प्रशिक्षण और उत्पादन कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को थानों गांव से किया। थानों के मां बालासुंदरी मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत एलईडी लाइट प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
बता दें उत्तराखंड कौशल विकास सोसाइटी और अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण की ओर से ग्राम लाइट प्रशिक्षण कार्यक्रम को थानों गांव से शुरू किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में सरकार का यह सार्थक प्रयास है। जल्द ही कुमायूं में कोटाबाग में इस योजना की शुरुआत होगी। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने में मदद मिलेगी। सरकार महिलाओं को प्रशिक्षण देने के अलावा कच्चा माल देकर उत्पादित माल बेचने की व्यवस्था भी कराएगी। ऊर्जा सचिव राधिका झा ने बताया कि प्रशिक्षण अवधि पांच दिनों की है। इसमें महिलाओं को एलईडी झूमर, बल्ब, ट्यूबलाईट, सोलर इमरजेंसी लाइट और एलईडी झालर बनाने में दक्ष किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े विवेक ने प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारियां दीे। कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, सीएम के विशेष कार्याधिकारी धीरेंद्र सिंह पंवार, जंनसपर्क अधिकारी शैलेन्द्र त्यागी, निदेशक पंकज पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र मनवाल, दीवान सिंह रावत, ग्राम प्रधान अशोक सोलंकी, रायपुर ब्लॉक प्रमुख बीना बहुगुणा, सीपी तिवारी, गौरव जोशी, विजय शर्मा, जयेन्द्र सिंधवाल, संपूर्ण रावत, गीतांजलि रावत, उषा रावत, बबीता तिवाड़ी, सीमा सिंधवाल, गीता रावत, मेहर सिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.