झुमरीतिलैया (कोडरमा) : विश्व हिन्दू परिषद की जिलास्तरीय बैठक सोमवार को झुमरीतिलैया के असनाबाद स्थित जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह के कार्यालय सभागार में हुई। बैठक में मुख्य रूप से विहिप के केंद्रीय मंत्री मिलिंद परांडे, जिला संरक्षक बनवाली राम उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि कोडरमा जिले में विहिप सेवा प्रकल्प के तहत कार्य करेगी। इसको लेकर जनवरी में शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विहिप पूरे देश में 56 हजार सेवा प्रकल्पों का कार्य कर रही है। इसमें शिक्षा, चिकित्सा, अनाथालय, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, स्वयं सहायता समूह जैसे कार्यों को कर रही है। उन्होंने कहा कि विहिप गो रक्षा का कार्य में लगी है। मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र के बीच देवला पार्क में जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रति वर्ष दो हजार से 2500 किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विहिप देशभर में 300 गौशालाएं संचालित कर रही है तथा प्रतिवर्ष 50 हजार गायों को कसाइयों से बचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि 24 एवं 25 दिसंबर को झुमरीतिलैया में दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बैठक में झुमरीतिलैया नगर मंत्री के रूप में सुनील दास को बनाया गया। वहीं सभी प्रखंडों में हित¨चतक सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसमें 17 दिसंबर को झुमरीतिलैया नगर, 18 को सतगावां व जयनगर एवं दिसंबर माह के अंत तक चंदवारा एवं डोमचांच में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अर¨वद ¨सह ने की, जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी व जिलामंत्री अजय वर्मा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ पांडेय, विजय पांडेय सुरेंद्र मोदी, सत्येंद्र सिन्हा, नगर अध्यक्ष बद्रीलाल वर्णवाल, चंदा देवी, रंजू देवी, बिट्टू देवी आदि उपस्थित थे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.