प्रदेश में कौशल विकास व उद्योगों के लिए बेहतर माहौल निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को ‘बेस्ट स्टेट इन इम्पावरिंग यूथ थ्रू स्किल डिवेलपमेंट’ (Best State in Empowering Youth through Skill Development) का पुरस्कार मिलेगा। यह पुरस्कार यूरोप इंडिया फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस की ओर से 23 मई को पैरिस स्थित यूनेस्को मुख्यालय में दिया गया। कौशल विकास मंत्री प्रफेसर अभिषेक मिश्र, मिशन निदेशक सुरेंद्र सिंह व सचिव भुवनेश कुमार ने वहां जाकर पुरस्कार ग्रहण किया|
Note: News shared for public awareness with reference to the information provided at online news portals.