सबौर (बिहार) : किसानों को कौशल प्रशिक्षण देने का काम काफी समय से किया जा रहा है | लेकिन अब सरकार इस प्रशिक्षण को और भी गुणवत्तापूर्ण करने की तैयारी कर रही है | इसी कड़ी में बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के क्षेत्रधिकार अंतर्गत सभी 20 कृषि विज्ञान केंद्र और 7 कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के लिए बिहार स्किल डवलपमेंट के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो गया है | वैसे संस्थान को ही रजिस्ट्रेशन दिया जाता है जो संस्थान उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देने के सभी मानक पूरा करने में सक्षम है | वहीं दूसरी ओर किसानी के विभिन्न आयामों के तहत आठ करोड़ का प्रोजक्ट विश्वविद्यालय द्वारा भेजा गया है जिसकी स्वीकृति मिलनेवाली है |
क्या है हाइटेक प्रशिक्षण
प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आर के सोहाने ने बताया कि 240 घंटे अर्थात 50 दिनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा | इसमें 200 घंटा जिस विषय पर प्रशिक्षण देना है उस पर फोकस होगा | इतना ही नहीं उसमें 80 प्रतिशत प्रायोगिक प्रशिक्षण होंगे | उसके बाद 40 घंटा का प्रशिक्षण बैंक से किस प्रकार लाभ लिया जाय, इस पर होगा |प्रशिक्षणोपरांत तीसरी संस्था द्वारा परीक्षा ली जायेगी | किसान अब किसानी क्षेत्र के उद्यमी बनेंगे | उनमें कौशल विकास तो होगा ही स्वरोजगार करने का क्षमतावर्द्धन एवं बाजारीकरण के उतार चढ़ाव में भी वह मास्टर होंगे | इससे युवाओं का पलायन रुकेगा. खेती बाड़ी के प्रति रुझान बढ़ेगा |
किसानी के विभिन्न आयामों जैसे खाद्य प्रोद्योगिकी, मधुमक्खी पालन, मछली पालन, समेकित कृषि प्रणाली आदि पर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण बहुत जल्द होनेवाला है | बीएयू का मुख्यालय सहित सभी 20 केवीके और सात काॅलेजों में इस प्रकार के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी |
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.