राजस्थान : 18से 35 वर्ष के अल्पसंख्यक बेरोजगार, अकुशल या अर्द्धकुशल युवाओं को निशुल्क स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी। सत्र 2016-17 के दौरान राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) के माध्यम से निशुल्क रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद न्यूनतम 50 प्रतिशत युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।
कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग और राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) के बीच एमओयू (MOU) किया जा चुका है। सत्र 2015-16 की अवधि में आरएसएलडीसी के माध्यम से राज्य के सभी जिलों में अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने दो करोड़ रुपये का प्रावधान किया था।
जिलाअल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालयों के माध्यम से भी इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इच्छुक युवा अपनी रूचि के अनुसार कौशल विकास के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। प्रतिभागी www.rajasthanlivelihoods.org पर स्किल कैलेंडर के तहत भी पंजीकरण करवा सकते हैं।
प्रतिभागियोंके रूचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें रिटेल, भवन निर्माण, सुरक्षाकर्मी, होटल, ऑटो रिपेयर, मार्केटिंग, आईटी, गारमेंट मेकिंग, मेडिकल एवं नर्सिंग हेल्थ केयर, सिक्योरिटी, रिटेल, बैंकिंग एंड अकाउंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी कल्चर, कृषि, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग, कुरियर एंड लॉजिस्टिक्स आदि से जुड़े क्षेत्रों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.