जबलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्किल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए अब विकासखंड स्तर के स्कूलों में भी वोकेशनल तकनीकी कोर्स शुरू किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग इस दिशा में सम्भावनाएं तलाश रहा है। शिक्षा अधिकारियों से कोर्स की जरूरतों का प्लान मांगा गया है। अगले शिक्षण सत्र से स्कूलों में स्किल इंडिया की दिशा में कई वोकेशनल विषय (vocational courses)शुरू हो सकते हैं। अभी तक यह व्यवस्था केवल जिलास्तरीय एक्सीलेंस स्कूल में थी। स्कूल शिक्षा विभाग ने क्षेत्र विशेष के अनुरूप कौशल विकास की सम्भावनाओं की जानकारी मांगी है। जनप्रतिनिधियों की मांग, छात्रों की आवश्यकता, क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से कोर्स के चयन के लिए कहा गया है।
जिले से छह स्कूलों का प्रस्तावछात्र-छात्राओं की संख्या और बेहतर व्यवस्थाओं के आधार पर जबलपुर जिले से छह स्कूलों का प्रस्ताव है। इनमें मझौली, पाटन, सिहोरा, पनागर आदि ब्लॉक के स्कूल शामिल हैं। कुछ स्कूलों में छात्राओं के अनुसार ब्यूटीशियन, कुकिंग कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है, तो वहीं छात्रों के लिए इलेक्ट्रिकल, मोटर मैकेनिक जैसे विषयों का चयन किया गया है। कक्षा नौ से इसकी शुरुआत की जाएगी। अभी तक जिलास्तर पर एक्सीलेंस स्कूलों में ही वोकेशनल कोर्स की व्यवस्था थी। जिले के उत्कृष्ट मॉडल स्कूल में इसका संचालन किया जा रहा है। छात्रों को इंफरमेशन टेक्नॉलाजी एवं सिक्योरिटी विषय की शुरुआत पिछले वर्ष हुई है। वहीं, विकासखंड स्तर पर खाद्य-प्रसंस्करण तकनीक, ब्यूटीशियन, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रीशियन, बैकिंग, कम्यूनिकेशन जैसे विषयों की सम्भावनाएं तालाशी जा रही हैं। स्किल डेवलपमेंट के तहत इस साल से ब्लॉक स्तर पर भी वोकेशनल कोर्स शुरू करने की तैयारी है। छात्रों की आवश्यकतानुसार प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।
Note: News shared for public awareness with reference to the information provided at online news portals.