खूंटी : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार सभी प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र की स्थापना करेगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवक-युवतियों को प्रशिक्षित कर उन्हे रोजगार उपलब्ध कराना है। वे सोमवार को स्थानीय दतिया रोड स्थित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत कैंडल लाइफ साइंसेस प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। यही पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था। पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना पूरे देश में चल रही है। इसमें हजारों युवक-युवतियां प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। इस योजना में महिलाओं को प्रशिक्षित कर इन्हें रोजगार मुहैया कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसी के तहत झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग कार्य कर रहा है। खूंटी पिछड़ा जिला होने के कारण बहुत युवक-युवतियां रोजगार के लिए पलायन कर जाते हैं। इस योजना के तहत उन्हें लाभ उठाकर प्रशिक्षण लेना चाहिए और प्रशिक्षण उपरांत कम से कम 9 से 10 हजार तक का रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि यह प्रशिक्षण मेडिकल के क्षेत्र में है, जो बहुत बड़ी बात है। आज इस क्षेत्र में बहुत ही संभावनाएं हैं। इसका लाभ उठाना चाहिए। इस योजना के तहत 15 वर्ष से 35 वर्ष के आयु के बच्चों को निश्शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना है।
70 फीसद युवक-युवतियों को निश्चित मिलेगा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के उपरांत कम से कम 70 फीसद युवक-युवतियों को निश्चित रूप से नियमित रोजगार से जोड़ना है। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के निर्देशक सिंह ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव पारितोष उपाध्याय ने कहा कि जेएसएलपीएस ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब बच्चों को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराता है। यहीं नहीं रोजगार उपलब्ध कराने के बाद समय-समय पर पड़ताल भी करता है। जेएसएलपीएस का उद्देश्य शतप्रतिशत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन, नपं उपाध्यक्ष राखी कश्यप और बीस सूत्री उपाध्यक्ष ओपी कश्यप ने संबोधित किया।
पारा मेडिकल के तीन कोर्स जाएंगे कराए
कार्यक्रम में सेंटर हेड आदित्य कुमार ओझा ने बताया कि यहां पर पारा मेडिकल के तीन कोर्स कराए जाएंगे। इसमें खून निकालने और सुई देने, एक्सरे तकनीशियन और ओटी कार्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं कौशल विकास से संबंधित उपस्थित युवक-युवतियों को लघु फिल्म दिखाई गई। कई युवक-युवतियों को ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर रजनीश पांडेय, दीपक उपाध्याय सहित कई लोग उपस्थित थे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.