राष्ट्रपति भवन के कुल 900 इम्प्लॉई को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत ट्रेनिंग दी गई। ये सभी इम्प्लॉई अपने ट्रेनिंग में सफल घोषित किए गए। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट एंड एंत्रप्रेन्योर मंत्रालय के द्वारा आयोजित किया गया था। इसके तहत इन सभी इम्प्लॉई को ट्रेंड किया गया है।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी उन सभी इम्प्लॉई से मुलाकात की, जिन्होंने राष्ट्रपति भवन में इस ट्रेनिंग को सफलता पूवर्क पूरा किया है। राष्ट्रपति भवन के सभी 1500 इम्प्लॉई स्किल डेवलपमेंट एंड एंत्रप्रेन्योर मंत्रालय संचालित इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 900 इम्प्लॉई ने ट्रेनिंग को पूरा कर लिया है जिसके लिए उन्हें शनिवार को प्रमाण पत्र दिया गया।
स्किल डेवलपमेंट एंड एंत्रप्रेन्योर मंत्रालय (MSDE) द्वारा संचालित इस जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम में जिन जॉब्स को शामिल किया गया था, उसमें गार्डनर्स, ड्राइवर्स, रूम अटेंडेंस, हाउसकीपिंग, इलेक्ट्रिकल वर्कस, प्लंबर, कारपेंटर्स, पेंटर्स, सिक्युरिटी गार्ड्स, ऑफिस असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर्स, कुक ऑर लाउंड्री मैन सहित अन्य शामिल हैं।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रशिक्षत इम्प्लॉई को प्रमाण पत्र दिए जाने के अवसर पर स्किल डेवलपमेंट एंड एंत्रप्रेन्योर मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि इस प्रोग्राम को सफलता पूर्वक पूरा किए जाने से हम उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट एंड एंत्रप्रेन्योर मंत्रालय के तहत संचालित इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से सरकार, इंडस्ट्री एवं अन्य ऑर्गनाइजेशन के वर्कफोर्स को इससे प्रोत्साहन मिलेगा।
Note: News shared for public awareness with reference to the information provided at online news platforms.